चोरी की 3 बड़ी वारदात: तीन दिन में यूपी पुलिस ने सतना से 4 को उठाया, चोरी की 3 बड़ी वारदातों में संलिप्तता का संदेह

तीन दिन में यूपी पुलिस ने सतना से 4 को उठाया, चोरी की 3 बड़ी वारदातों में संलिप्तता का संदेह
  • तीन दिन में यूपी पुलिस ने सतना से 4 को उठाया
  • चोरी की 3 बड़ी वारदातों में संलिप्तता का संदेह

डिजिटल डेस्क, सतना। उत्तरप्रदेश पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों से चार लोगों को उठाया है, जिनका संबंध कर्बी, सीतापुर और अतर्रा में बड़ी चोरियों से बताया जा रहा है। पकड़े गए लोगों में एक मुख्य आरोपी और दूसरा उसका मददगार कहा जा रहा है, जबकि सराफा मार्केट से पकड़े गए दो लोगों पर चोरी के आभूषण खरीदने में संलिप्त होने का संदेह है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिले के कर्बी और सीतापुर समेत बांदा जिले के अतर्रा में 26 जुलाई, 13 अगस्त और 17 अगस्त को बदमाशों ने चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिनकी जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर यूपी पुलिस यहां पर छापामार अभियान चला रही है।

यह भी पढ़े -सीबीआई की टीम ने खंगाले जिले के नर्सिंग कॉलेजों के रिकॉर्ड, अक्टूबर में भी आए थे अधिकारी

और ऐसे पड़े छापे-

तीन दिन पहले टिकुरिया टोला में दबिश देकर अश्वनी दाहिया नामक युवक को उठा लिया, जिसकी निशानदेही पर चोरी के मुख्य संदेही सोनू कुशवाहा को बस स्टैंड के पास संचालित एक होटल से हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है कि सोनू ने ही एक अन्य युवक के साथ मिलकर चोरियां की हैं। बदमाश चार पहिया वाहन से यूपी जाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों को अपने साथ लेकर पुलिस टीम लौट गई और गहन पूछताछ में चोरी के गहने सतना के सराफा मार्केट में बिक्री किए जाने की बात सामने आने पर मंगलवार शाम को एक बार फिर छापा मारकर सुनील सोनी और विजय नामक व्यापारियों को अपने साथ ले गई। एक के बाद एक पड़ रहे छापों से सराफा मार्केट में हडक़म्प मच गया है। हालांकि यूपी पुलिस की इन कार्रवाईयों के संबंध में कोतवाली अथवा कोलगवां पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश 'भारत बंद आह्वान' पर सतना और मैहर में प्रदर्शनकारियों का उपद्रव

Created On :   28 Aug 2024 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story