- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद की बैठक में लिए गए...
नगर परिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। नगर परिषद अजयगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सीता सरोज गुप्ता द्वारा बताया गया कि परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में कई प्रस्ताव पर विचार विमर्श करते हुए निर्माण कार्य हेतु बुलाई गई निविदाओं में न्यूनतम दरें जो पूर्व में स्वीकृत की गई थी उन ठेकेदारों को नगर परिषद के द्वारा अनुबंध करने हेतु पूर्व में सूचना दी गई थी परंतु उन ठेकेदारों के द्वारा अनुबंध न करने पर बैठक में उन सभी ठेकेदारों की निविदा निरस्त कर उनकी जमा अमानत राशि राजसात करते हुए पुन: निविदा आमंत्रित की जायेगी तथा कुछ निर्माण कामों में 1 माह की समय वृद्धि करते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने हेतु परिषद के द्वारा निर्णय लिया गया तथा फुटपाथ में दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से तहबाजारी न वसूली करने का निर्णय लिया गया है।
नगर परिषद के द्वारा 16 नामांतरण प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं नगर परिषद की अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मुझे निर्देशित किया गया था की खंदिया हनुमान मंदिर के पहुंच मार्ग पर टीन शेड का निर्माण कराया जाए। परिषद में उक्त टीन शेड निर्माण कराए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके अलावा स्टेडियम में बनी 22 दुकानों की नीलामी के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है स बैठक में उपाध्यक्ष राज कुमार खटीक, पार्षदगणों में गोविंद कुशवाहा, नारायण दास रजक, प्रभा सुल्लेरे, सविता श्रीवास्तव, रहीसा बेगम, राखी खटीक, प्रेमा सुनकर, सुशीला साहू, ओम प्रकाश के अतिरिक्त सीएमओ राजेन्द्र सिंह, उपयंत्री अभिषेक राजपूत व बृजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे।
Created On :   15 July 2023 4:04 PM IST