पन्ना: सिरी ग्राम पंचायत के पाठा तालाब में हो रहा अवैध उत्खनन

सिरी ग्राम पंचायत के पाठा तालाब में हो रहा अवैध उत्खनन
  • सिरी ग्राम पंचायत के पाठा तालाब में हो रहा अवैध उत्खनन
  • खुलेआम डम्फरों से ढोई जा रही मिट्टी
  • कई गांव के लोग कर रहे हैं अवैध रूप से पत्थर उत्खनन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिरी के पाठा तालाब में इस समय अवैध उत्खनन करते हुए मिट्टी निकाली जा रही है वहीं कई गांव के लोग खुलेआम पत्थर का भी उत्खनन कर रहे हैं। इस हो रहे उत्खनन में न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी। गौरतलब हो कि अमानगंज शहर में यातायात के दबाव कम करने के उद्देश्य बन रही बाईपास सडक़ में जो मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है वह गांव के इस तालाब से ठेकेदार द्वारा अपनी जेसीबी लगाकर खुलेआम किया जा रहा है। आज जब मौके पर जाकर देखा तो वहां पर जेसीबी के द्वारा मिट्टी खोदकर डम्फरों में लोड की जा रही थी वहीं पास में पत्थर उत्खनन का कार्य भी हो रहा है बहुत सारे ग्रामीण पत्थर को वहां निकाल कर ले जा रहे हैं देखने से ऐसा लगता है जैसे यहां पर कई महीनो पूर्व खनिज विभाग के द्वारा कोई खदान स्वीकृत कर दी गई हो और वह चल रही हो जब वहां पर पत्थर निकाल रहे 55 वर्षीय जगत कुशवाहा जो सिरी ग्राम का निवासी था उससे पूछा गया कि यह क्या हो रहा है तो उसके द्वारा बतलाया गया कि यहां पर आसपास के गांव के लोग अपने घरों में लगने वाले पत्थर को निकाल कर ले जा रहे हैं जब उससे यह सवाल किया गया कि यहां पर उत्खनन करने के लिए किसी ने आपको अनुमति दी है तो उसने बताया कि हमें कोई अनुमति नहीं मिली है।

यह भी पढ़े -मोटरसाइकिल में महिला की साड़ी फंसने हुई घायल

हम लोग सुबह से आकर पत्थर निकालते हैं और शाम को उसको ट्रालियों में पैसा देकर लोड करवा कर ले जाते हैं। खुलेआम चल रहे इस अवैध उत्खनन के खेल को देखते हुए भी नजर अंदाज किया जा रहा है इससे यह स्पष्ट होता है की इस हो रहे कार्य में कहीं न कहीं ग्राम पंचायत से लेकर और भी अधिकारी इसमें मिले हुए हैं। इस अवैध उत्खनन के संबंध में जब वहां पर मौजूद जेसीबी चालक और डम्फरों के ड्राइवर से बात की गई तो उनका कहना था की इसकी अनुमति की जानकारी ठेकेदार सुभाष पाण्डेय के पास होगी हमें तो यहां पर काम करने के लिए बताया गया है जो हम लोग कर रहे हैं यह जानकारी और इसमें निकल कर सामने आई है। जब यहां पर हो रहे उत्खनन की सूचना अमानगंज तहसीलदार के पास पहुंची तो उनके द्वारा संबंधित हल्का पटवारी को वहां पर भेजा गया था जहां से यह जानकारी लेकर वह आए कि वहां पर ट्रॉली के माध्यम से मिट्टी डाली जा रही है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि इस कार्य में जमीनी स्तर के कर्मचारी भी कहीं ना कहीं मिले हुए हैं और अवैध उत्खनन कर राजस्व की चोरी करते हुए शासन को चूना लगा रहे हैं।

इनका कहना है

ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र के बाहर है हमारे द्वारा पत्र लिखा गया है राजस्व विभाग के पास इसकी जानकारी होगी।

भरत सिंह

सचिव ग्राम पंचायत सिरी, जपं गुनौर

हमारे पास अनुमति है मैं अस्पताल में हूं अभी नहीं दिखवा सकता हूं।

सुभाष पाण्डेय

ठेकेदार बायपास रोड

पंचायत राज अधिनियम में ग्राम पंचायत को सभी प्रकार के अधिकार हैं मेरी जानकारी में इस संबंध का कोई भी पत्र संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा नहीं लिखा गया है। मैं मौके पर जाकर देखूंगा यदि अवैध उत्खनन हो रहा है तो निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी। ग्राम पंचायत को यदि किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो वह राजस्व एवं पुलिस विभाग का सहयोग मांग सकते हैं जो उन्हें मिलेगा।

हेमंत कुमार अवधिया

नायब तहसीलदार अमानगंज

Created On :   4 Jan 2024 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story