- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेटी के विवाह के दिन घर में लगी आग,...
पन्ना: बेटी के विवाह के दिन घर में लगी आग, दहेज सहित गृहस्थी का सामान खाक
- बेटी के विवाह के दिन घर में लगी आग
- दहेज सहित गृहस्थी का सामान खाक
- अजयगढ एसडीओपी, नायब तहसीलदार दमकल वाहन के साथ पहुंचे भखुरी ग्राम
डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र.। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती भखुरी गांव में गत रात्रि एक यादव परिवार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में खाना बनाने के दौरान भडक़ी आग से दहेज के सामान के अलावा खाने-पीने गृृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के वक्त कीरतपुर गांव से बारात भी भखुरी पहँुच चुकी थी। अचानक हुई आगजनी की घटना से यादव परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार भखुरी गांव निवासी रामकेश यादव की पुत्री कल्लो की शादी कीरतपुर गांव के मोहन यादव के पुत्र कमलेश के साथ २६ अप्रैल को होना तय हुई थी। गत २६ अप्रैल की शाम ७ बजे बारात के लिए खाना बनाने के बाद तेल से भरी कढाई भट्टी से उतरा रहे थे तभी कढाही का कुंदा टूटने से कढाही में भरा तेल भट्टी में गिर गया जिससे भट्टी से आग की लपटें निकलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए रामकेश के कच्चे घर के अलावा उसके भाई श्यामलाल, चुनवाद, राजकुमार तथा पुत्र सागर के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।
यह भी पढ़े -कंटनेर ट्रक में भरे ३२ नग गौ वंशीय पशु बरामद, अवैध रूप से पशुओं के परिवहन के आरोप में दो तस्कर गिरफ्तार
जिससे यादव परिवार सहित पूूरे गांव में हाहाकार मच गया। घटना की सूचना पाते ही धरमपुर थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन घटना स्थल पहँुचे तथा सैकडों ग्रामीणों की मदद से आग बुझान का प्रयास शुरू कर दिया गया। कुछ देर मेें अजयगढ एसडीओपी राजीव सिंह भदौरिया तथा नायब तहसीदार खेमचंद्र यादव भखुरी गांव पहँुच गए तथा घटना स्थल का मौका मुआयना के पश्चात परिवार को ढांढस बंधाया। इस आगजनी की घटना में दहेज तथा खाने-पीने के सामान के अलावा पांचो घरों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो जाने से पूरी तरह कंगाल हो चुका लडकी का पिता दहाड मारकर रोने लगा जिसे अधिकारियों द्वारा मदद का भरोसा दिलाते हुए ढंाढस बंधाया गया। इसी दौरान कीरतपुर सरपंच श्रीमती कविता रामबाबू गौतम, भखुरी सरपंच श्रीमती रन्ना राजेश यादव तथा थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन द्वारा पीडित की आर्थिक मदद करते हुए लोगों से भी मदद की अपील की गई जिससे पूरे गांव ने एकजुटता दिखाते हुए तत्काल ही बारातियों के खाने-पीने का पुन: प्रबंध किया गया तथा लडकी के पिता का पूरा घर जल जाने की वजह से पंचायत भवन में ग्रामीणो के सहयोग पंचायत भवन में विवाह सम्पन्न करवाया गया। नायब तहसीलदार श्री यादव ने बतलाया कि नुकसानी का पंचनामा तैयार कर लिया गया है तथा पीडितों को यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
यह भी पढ़े -सेडमैप का अभ्यर्थियों को अलर्ट, शासकीय विभागों में नौकरी का प्रलोभन दे रहे जालसाजों से बचें बेरोजगार
Created On :   28 April 2024 5:45 PM IST