पन्ना: सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
  • सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
  • चार माह से नहीं हुआ वेतन का भुगतान, आर्थिक तंगी से जूझ रहे

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी और चार माह से वेतन न मिलने से नाराज अजयगढ विकासखण्ड के सैकडों अतिथि शिक्षकों ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि विधानसभा चुनाव २०२३ से पूर्व २ सितम्बर २०२३ को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल में अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर एक साल का अनुबंध, समय पर वेतन, ५० प्रतिशत आरक्षण व प्रत्येक सत्र में ४ अंक अधिकतम २० अंक बोनस, वेतन वृद्धि और गुरू जी की तरह विभागीय परीक्ष्ज्ञा लेकर नियमितिकरण की घोषणा की गई थी लेकिन सरकार बनने के बाद किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया गया है। अतिथि शिक्षकों को चार माह से उनके काम के रूप में मिलने वाली वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है और वह रोजमर्रा के खर्चों के लिए एक-एक रूपए के लिए मोंहताज हैं। अतिथि शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन सौंपकर उक्त समस्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़े -लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा

Created On :   9 Feb 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story