पन्ना: गांव-गांव पहुंचेगी गायत्री परिवार की ग्राम तीर्थयात्रा

गांव-गांव पहुंचेगी गायत्री परिवार की ग्राम तीर्थयात्रा
  • गांव-गांव पहुंचेगी गायत्री परिवार की ग्राम तीर्थयात्रा
  • यात्रा में गुरु जी माता जी एवं मां गायत्री के साथ अखंड दीप तथा कलश की झांकी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गायत्री शक्तिपीठ पन्ना में 19 जनवरी 2024 को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि 27 जनवरी से 17 अप्रैल तक ग्राम तीर्थ उप यात्रा निकली जाएगी। जो प्रत्येक निर्धारित ग्राम तक पहुंचेगी उक्त यात्रा में गुरु जी माता जी एवं मां गायत्री के साथ अखंड दीप तथा कलश की झांकी रहेगी। जिसके दर्शन एवं पूजन का लाभ एवं प्रतिनिधियों द्वारा गुरुदेव एवं माता जी के स्वर्ण सूत्रों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

ग्राम तीर्थ उप यात्रा के प्रमुख कार्यक्रमों के अनुसार गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान, स्वावलंबन, शिक्षा, जल संरक्षण, सामूहिक श्रमदान, कृषि प्रबंधन, स्वास्थ्य संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन, गोपालन एवं प्रबंधन सहित क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार एवं अन्य निर्धारण करना है। ग्राम तीर्थ उपयात्रा में गायत्री मंत्र तथा गायत्री यज्ञ के आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने हेतु ग्राम निर्धारण दिनांक को यात्रा में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। प्रेस वार्ता के दौरान गायत्री परिवार के प्रभाकर तिवारी, एल.डी. सिंह, मनोज केसरवानी और चंद्रशेखर सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के परिजन शामिल रहे।

यह भी पढ़े -नेशनल हाईवे के डिवाइडर में ठंड से ठिठुर रही मानसिक दिव्यांग वृद्धा को पहुंचाया अनाथाश्रम

Created On :   20 Jan 2024 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story