पन्ना: राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच खेला गया मैत्री मैच

राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच खेला गया मैत्री मैच
  • स्थानीय पालीटेक्निक मैदान में खेला गया मैत्री मैच
  • राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच हुआ मैच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्थानीय पालीटेक्निक मैदान में राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें शिक्षा विभाग के कप्तान मीतेश तैलंग ने टॉस जीतकर बॉलिंग का निर्णय लिया और राजस्व विभाग के घनश्याम ने शानदार बैटिंग की। कौशल और ऋषभ ने भी शानदार बैटिंग की और निर्धारित 12 ओवर में 135 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिक्षा विभाग की शुरुआत खराब रही और 15 रन पर कप्तान का विकेट गिर गया। उस्थानीय पालीटेक्निक मैदान में राजस्व व शिक्षा विभाग के बीच मैत्री मैच खेलासके बाद मनीष अवस्थी और अमित जडिया ने शानदार बैटिंग की और अमित ने मात्र 26 बाल में ताबड़तोड़ 62 रन बनाए। राजस्व विभाग की ओर से सुरेंद्र, घनश्याम, रेवती, अजय ने शानदार बॉलिंग की और जीत हासिल की।

विजेता टीम के कप्तान अनुभिवागीय अधिकारी सत्यनारायण दर्रो द्वारा जीत का श्रेय कसी हुई फील्डिंग और अनुशासन वाली बॉलिंग को दिया साथ ही इस विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विभागीय सांमजस्य बनती है और कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। मैच में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, सीनियर खिलाड़ी शिव कुमार मिश्रा, प्रभास खरे उपस्थित रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए घनश्याम को मिला। जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कराने की बात की। मैच में रंजीत कुशवाहा, आशीष खरे, अरविंद द्विवेदी, जितेंद्र मिश्रा, आशीष अवस्थी, कौशल, शिवम हरेंद्र, ऋतिक, स्वप्निल, धन प्रसाद शर्मा, मुस्तकीम, नवील, अंकित का मैच कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़े -मोहननिवास चौराहे के पास सड़क र्दुघटना में युवक घायल

Created On :   4 Jan 2024 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story