- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गौवंश की तस्करी के आरोप में चार...
पन्ना: गौवंश की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार, ७१ नग गौवंशीय जप्त, पुलिस ने गौशाला ले जाकर छोड़ा
- गौवंश की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार
- ७१ नग गौवंशीय जप्त, पुलिस ने गौशाला ले जाकर छोडा
- गौवंश की तस्करी की सूचनाओं पर पुलिस द्वारा कार्यवाहियां
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। गौवंश की तस्करी की सूचनाओं पर पुलिस द्वारा कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। शाहनगर से आठ किमी दूर पुरैना मोड से सटे लुधगवां प्लाण्ट के समीप गौतस्करों द्वारा गौवंशीय पशुओं को कू्ररतापूर्वक हांककर ले जाने की सूचना मिलने पर शाहनगर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम द्वारा गौवंश की तस्करी के आरोप में चार आरोपियों बाबूलाल नायक पिता सखा नायक 37 वर्ष निवासी टिटकी थाना गोपारू जिला शहडोल, रूपा नायक पिता कालु नायक 36 वर्ष निवासी निपनिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल, निवला नायक पिता कालु नायक 50 वर्ष निवासी निपनिया थाना सोहागपुर जिला शहङोल एवं जेसा नायक पिता अमरा नायक 58 वर्ष निवासी टिटकी थाना गोपारू जिला शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक राजनी शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग ७० से ८० गौवंशीय पशु जिसमें बछडे एवं बैल शामिल हैं। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैना मोड से सटे लुधगवां प्लाण्ट से पीटते, दौडाते हुए हांककर वध करने के लिए ले जाया जा रहा था जिस पर कार्यवाही के लिए पुलिस टीम तैयार होकर मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़े -रिजल्ट से असंतुष्ट पांचवीं एवं आठवीं के छात्र करा सकेंगे पुर्नमूल्यांकन, राज्य शिक्षा केन्द्र ने पहली बार दी सुविधा, आदेश हुए जारी
पुलिस को देखकर आरोपियों द्वारा भागने की कोशिश की गई। जिनकी घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को पकड लिया गया तथा गौवंश के परिवहन को लेकर पूंछतांछ करते हुए दस्तावेज मांगे गए जिस पर उनके पास नहीं पाये गए। पकडे गए आरोपियों से कडाई से पूंछतांछ किए जाने पर पुलिस को आरोपियों द्वारा तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। जिसके बाद चारों आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा ९(२), गौवंश प्रतिषेध अधिनियम २००४ ६(क)(९) के तहत मामला दर्ज किया गया। पकडे गए आरोपियों के कब्जे से ११ बैल काले रंग, २ बैल लाल रंग तथा ५८ नग बैल एवं बछडा सफेद रंग कुल ७१ नग गौवंशीय पशुओं को जप्त किया गया। जप्त किए गए गौवंश की सुरक्षा व देखभाल को देखते हुए उन्हें डॉक्टरी परीक्षण करवाकर आमा गांव स्थित गौशाला भेजा गया तथा गौशाला के संचालक शिवराम वर्मन को सुपुर्द करते हुए उनके चारा-पानी और देखभाल किए जाने की वयवस्था को लेकर निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़े -पुलिस लाईन पन्ना में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ, बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सहित विभिन्न विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
इनका कहना है ।
71 नग गौवंश को आमा गांव की गौशाला में सुरक्षित रखरखाव हेतु भेज दिया गया है एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत 4 लोगों पर मामला दर्ज कर पवई न्यायालय में पेश किया गया है।
रजनी शुक्ला, थाना प्रभारी शाहनगर
यह भी पढ़े -महिला बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केन्द्र में मनाया गया विश्व नर्सेस डे
Created On :   13 May 2024 1:19 PM IST