- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मौसम में उतार-चढाव जारी, बारिश के...
पन्ना: मौसम में उतार-चढाव जारी, बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले
- मौसम में उतार-चढाव जारी, बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गिरे ओले
- फसलों को हो रहा भारी नुकसान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत एक सप्ताह से लगातार मौसम में उतार-चढाव देखा जा रहा है। जिससे मौसम जनित बीमारियां भी हो रहीं हैं लोगों कभी धूप तो कभी बारिश होने से लोगों को सर्दी, खांसी व बुखार हो रहा है। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी और आफत किसानों की है। शनिवार की देर रात्रि तेज बारिश के साथ ओले गिरे। बताया जा रहा है कि अजयगढ तहसील के ग्राम बालूपुर ओर किशनुपर में ओले गिरे। वहीं दूसरे दिन रविवार की सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा दस मिनट में बारिश होती और दस मिनट बाद ही धूप निकल आती है यह सिलसिला दिन भारी जारी रहा। रविवार को अमानगंज के नजदीकी ग्राम द्वारी में बारिश के साथ ओला गिरे जिससे चना, मसूर व गेहूं की फसल को काफी नुकसान बताया जा रहा है। इसी प्रकार दूसरे दिन रविवार को अजयगढ तहसील के ही ग्राम दुर्गापुर, सिद्धपुर, नयागांव, रमजुपुर, पंचमपुर व खोरा व गडरपुर, फरस्वाहा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। किसानों का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो शेष बची हुई फसल भी पूरी तरह तबाह हो जायेगी।
यह भी पढ़े -सम्मान समारोह आयोजित कर सेवनिवृत्ति पर प्राचार्य प्रमोद अवस्थी को दी गई भावभीनी विदाई
ओलावृष्टि से श्यामडांडा में फसलें चौपट
०३ मार्च को शाम लगभग ४ बजे बारिश के साथ ओले गिरने से गेंहू, चना, सरसों व मसूर की लगी फसलें नष्ट हो गईं। ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसार सुपंथा हल्का सिठौली श्यामरडांडा में नुकसान हुआ है। किसान बालकिशुन प्रजापति निवासी लुहरगांव ने बताया कि अचानक ओलावृष्टि होने से गेहूं, चना, मसूर व सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। पीडित किसानों ने स्थानीय प्रशासन से त्वरित रूप से सर्वे कराकर उचित मुआवजा की मांग की गई।
यह भी पढ़े -खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से विष्णुदत्त शर्मा फिर बने भाजपा प्रत्याशी
Created On :   4 March 2024 10:23 AM IST