विद्युत सार्ट सर्किट से लगी घर में आग, जिन्दा जली दुधारू भैंस

विद्युत सार्ट सर्किट से लगी घर में आग, जिन्दा जली दुधारू भैंस

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पहाडीखेरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी के हरद्वाही ग्राम में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते स्थानीय निवासी भोले साहू पिता हल्के साहू उम्र ४५ वर्ष के घर में आग लग जाने की वजह से घर के एक कमरे में बंधी दुधारू भैंस की जिंदा जलकर मौत हो जाने की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह से छानी-छप्पर के साथ कमरे में रखा अनाज और कपडे तथा अन्य समान भी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। घटना के संबध में प्राप्त जानकारी के अनुसार १-२ अगस्त की रात्रि को अपने परिवार के साथ भोला साहू एक कमरे में सोया हुआ था। वहीं दूसरे घर के कमरे में उसकी दो भैंसे बंधी हुई थीं साथ ही साथ उसी कमरे में अनाज तथा कपडे इत्यादि रखे हुए थे। रात्रि में लगभग १२ बजे कमरे में बंधी भैंस के रम्हाने की आवाज सुनकर भोला साहू एवं उसका परिवार गहरी नींद से जाग गया और जाकर देखा तो दूसरे कमरे जिसमें भैंसे बंधी हुई थी उसके घर के छानीं आग से जल रही थी।

वहां दो भैसों में से एक भैंस रस्सा तोडकर बाहर निकलकर भागने में सफल हो गई। कमरे को पूरी तरह से आग ने चपेट में ले लिया था। जिसके बाद भोला साहू तथा उसका परिवार मदद के लिए गांव के लोगों को चिल्लाने लगा तो उसकी आवाज सुनकर गहरी नींद में सो रहे गांव के लोग जागकर उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे तथा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते आग जो दूसरे कमरे में पहुंच रही थी उसे आगे बढने से रोका गया और कडी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाने में सफलता हांसिल हुई परंतु तब तक घर का कमरा जिसमें आग लगी थी उसकी छानीं की लकडी, खपरैल आदि पूरी तरह से जलकर नीचे गिर गए। इसके साथ ही साथ कमरे के अंदर भैंस जो कि खूंटे में बंधी हुई थी आग की वजह से जिंदा जलकर मृत हो चुकी थी। घर के कमरे में रखा अनाज, कपडे इत्यादि भी पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। आग बुझाने के दौरान भोला साहू भी काफी झुलस गया। जिसने जिला अस्पताल पहुंचकर आज अपना उपचार कराया। घटना की सूचना भोला साहू द्वारा चौकी पहाडीखेरा पुलिस को दी गई जिस पर चौकी से प्रधान आरक्षक रियाज खान घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी लेकर पंचनामा कार्यवाही की।

आग लगने की घटना शार्ट सर्किट की वजह से सामने आई है। पुलिस द्वारा घटना की विवेचना शुरू की गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भोला साहू का परिवार काफी गरीब है वह अपने जिस घर में रह रहा है उसके दो कमरों में से एक कमरे में पूरा परिवार रहता है। वहीं जिस कमरे में आग लगी और आग से पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है उस कमरे का उपयोग वह अपने भैंसों को बंधाने, अनाज, कपडे इत्यादि रखने के लिए करता था। भैंसों से जो दूध मिलता था उसे बेंचकर वह अपने परिवार का गुजारा करता था। एक दुधारू भैंस जल जाने के बाद अब गरीब परिवार के सामने अजीविका का संकट खडा हो गया है साथ ही साथ घर में आग की वजह से अनाज एवं कपडे इत्यादि भी जल गये हैं। जिसके चलते परिवार के सामने तत्कालिक रूप से भरण-पोषण की भी समस्या खडी हो गई है।

Created On :   3 Aug 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story