पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में फाइलेरिया दवा सेवन का किया गया शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में फाइलेरिया दवा सेवन का किया गया शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में फाइलेरिया दवा सेवन का किया गया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। एमडीएम फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में एमडीएम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष बब्लू कुशवाहा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार अहिरवार एवं डॉ. के.पी. राजपूत, हर्षित गुप्ता, डॉ. आशीष शर्मा, फूलचंद्र अहिरवार एवं मलेरिया निरीक्षक बलदाऊ प्रसाद अहिरवार, डॉ. रामभगत विश्वकर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सुल्लेरे, मंडल महामंत्री राजेन्द्र खटीक, नारायण दास रजक, पार्षद विजय बोहत एवं नगर के गणमान्य नागरिक सहित सीएचसी अजयगढ का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। बीएमओ डॉ. अहिरवार ने बताया यह कार्यक्रम फाइलेरिया की रोकथाम हेतु दवा सेवन के लिए चलाया जा रहा है। जिसमें घर-घर जाकर दवा सेवकों द्वारा दवा का सेवन अपने समक्ष सभी लोगों को करवाया जायेगा। इस दवा कोखाने से फाइलेरिया जैसी बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा।

यह भी पढ़े -भाजपा का गांव चलो अभियान, विधायक राजेश वर्मा पहुंचे ग्राम पंचायत टौराह

Created On :   11 Feb 2024 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story