- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खलिहान में रखकर अवैध शराब बेंच रहे...
पन्ना: खलिहान में रखकर अवैध शराब बेंच रहे थे पिता-पुत्र, पुलिस ने की कार्यवाही, तीन सौ क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त
- खलिहान में रखकर अवैध शराब बेंच रहे थे पिता-पुत्र
- पुलिस ने की कार्यवाही, तीन सौ क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में अवैध शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। शहर के गली-मोहल्लों और गांव के मजरा टोलों में अवैध रूप से शराब के अड्डे खुलेआम चल रहे हैं। जिले में इस तरह के मामले भी सामने आ चुके हैं कि किराना और कोल्डड्रिंक की दुकानों में अवैध रूप से शराब बेंची जा रही है। अब तो हालात इस तरह के बिगड चुके हैं कि खेतों और खलिहानों में भी शराब की बिक्री हो रही है। इसकी मुख्य वजह आबकारी शराब के दबंग ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब का जो मकडजाल है वह गांव-गांव तक पहुंचाया गया है और शराब के असली सरगनाओं तक जिले में न तो पुलिस पहुंच पा रही है और न ही आबकारी विभाग पहुंच पा रहा है। शराब के अवैध कारोबार के असली सरगनाओं तक पहुंचने के मामलों में पुलिस एवं आबकारी विभाग की विवेचना की स्याही शराब माफियाओं तक पहुंचने से पहले ही सूख रही है।
यह भी पढ़े -कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास, तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण
अब इसके चलते जिस तरह से शराब का अवैध कारोबार लगातार बढ रहा है उससे कानून व्यवस्था को भी चुनौती का खतरा बन रहा है। पन्ना जिले की अजयगढ थाना पुलिस द्वारा जानकारी मिलने पर थाना क्षेत्र के ग्राम तुरकातरी के दो व्यक्तियों द्वारा अपने खलिहान में बेंचने के लिए रखी तीन सौ क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। आरोपी पिता-पुत्र द्वारा खलिहान में ६ कार्टूनों में ५०-५० क्वार्टर गोवा कंपनी की शराब को रखा गया था। सूचना पर ९ मई की रात को जब पुलिस टीम पहुंची तो दोनों आरोपी पिता-पुत्र वहां दिखाई दिए। पुलिस द्वारा जब टार्च की रोशनी मारी तो एक आरोपी वहां से भाग गया।
यह भी पढ़े -खिलाडियों का राजपरिवार की राजकुमारी ने किया सम्मान, एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीतकर बढाया देश का मान
जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी पिता पहलवान यादव पुत्र सिंते यादव उम्र ५२ वर्ष निवासी ग्राम तुरकातरी को पकडा गया तथा पंूछतांछ कर खलिहान में रखे गए शराब के ६ कार्टूनों की जांच की गई तो उनमें कुल ३०० क्वार्टर अंग्रेजी गोवा कंपनी शराब के पाये गए जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया। भागे आरोपी के संबध में पूंछतांछ की गई तो पहलवान ने उसके मुखिया यादव पिता पहलवान यादव के होने की जानकारी दी। पुलिस ने मुखिया की भी तलाश की परंतु वह नहीं मिल सका। पुलिस द्वारा शराब जप्ती की कार्यवाही कर दोनों आरोपियों पहलवान यादव एवं उसके पुत्र मुखिया यादव के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(२) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े -बाइक की डिग्गी का लाक तोडकर पांच मिनट में दो लाख रूपए की हुई चोरी
Created On :   12 May 2024 10:16 AM IST