- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कुंए में जहरीली गैस से पिता-पुत्र...
कुंए में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत, बचाने गए दूसरे पुत्र की हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, पन्ना/शाहनगर। पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसवार के लुधगवां में कुंए की जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं अपने पिता तथा पुत्र को बचाने के लिए कुंए के अंदर पहँुचे किसान का दूसरे बेटे को गंभीर हालत में कटनी रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार आज शुक्रवार सुबह लगभग १० बजे लुधगवां निवासी किसान मर्री सिंह पिता चरण सिंह उम्र ६० वर्ष अपने पुत्र कल्याण सिंह उम्र ४० वर्ष के साथ अपने खेत में बने कुंए गया था। जहां पर कुंए के अंदर किए गए बोर की मोटर पानी से खराब न हो जाये इसके चलते उसे निकाले के लिए वह रस्सी के सहारे कुएं में लगी चीपों से उतर रहा था कुंए के अंदर पहँुचने पर उसका दम घुटने लगा और कुुंए के अंदर लगी चीपों में ही बेहोश हो गया। पिता को कुंए के अंदर की बेहोश देखने के बाद उसका पुत्र कल्याण सिंह भी पिता को बचाने के लिए रस्सियों के सहारे नीचे उतरा तो उसका भी दम घुटने लगा और वह भी कुंए की चीप में कुंंए के अंदर से बेहोश हो गया।
इसके बाद किसान मर्री सिंह का छोटा पुत्र गुलजार सिंह अपने पिता और भाई को ढूढते-ढूढते कुंए के पास पहँुच गया और कुए के भीतर अचेत पिता भाई को देखकर ग्रामीणों को आवाज दी और खुद उन्हें निकालने उतर गया और वह भी अद्र्धमूर्छित हो गया। ग्रामीणों ने तीनों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला। घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर एसङीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार कोमल सिंह और थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहँुच गए। जानकारी प्राप्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर बीएमओ सर्वेश लोधी चिकित्सीय स्टॉफ के साथ पहँुचे। किसान मर्री सिंह पिता चरण सिंह उम्र ६० निवासी लुधगंवा और बङा बेटा कल्याण सिंह पिता मर्री सिंह उम्र 4० वर्ष निवासी लुधगवां की स्थिति काफी गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को कटनी जिला चिकित्सालय सीधे भेज दिया गया। कटनी चिकित्सालय में पिता-पुुत्र की मौत हो गई वहीं छोटे पुत्र गुलजार सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी हालत बिगडने पर कटनी जिला चिकित्सालय भेजा गया।
बंद करावाया गया कुंआ, लोगों को पास नहीं पहुंचने की हिदायत
कुंए में दम घुटने से किसान पिता-पुत्र की मौत हो जाने छोटे पुत्र की हालत गंभीर होने के घटनाक्रम के बाद अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कुंए की जगत को पूरी तरह से ढक कर कुंए को बंंद करवाया दिया गया है तथा लोगों को वहां नहीं जाने की हिदायत दी है। कुंए के अंदर इस तरह की दुखद घटना के पीछे कौन सी गैस मौजूद है इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। कुंए के अंदर किसी गैस अथवा वहां ऑक्सीजन कम हो जाने को हादसे का प्राथमिक रूप से कारण माना जा रहा है। वहीं इस घटना पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने अधिकारियों को जहरीली गैस के रिसाव के घटनापर निरंतर निगरानी और पीडित व्यक्ति के उपचार के लिए हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है
कुंए के अंदर बोरबेल की मोटर निकालने के लिए उतरे किसान पिता-पुत्र की मौत हो जाने की घटना दुखित है। किसान के दूसरे बेटे के उपचार के लिए शाहनगर अस्पताल से कटनी रेफर किया गया है। कुंए के अंदर इस तरह से घटना घटित क्यों हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। किसी गैस की मौजूदगी अथवा कुंए के अंदर ऑक्सीजन की कमी की संभावना हादसे के कारण कहा जा रहा है। स्थिति स्पष्ट करने के लिए ओएनजीसी के वैज्ञानिकों को बुलाकर जांच करवाई जायेगी। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
सुश्री श्रुति अग्रवाल
एसडीएम शाहनगर
Created On :   5 Aug 2023 10:47 AM IST