छत्रसाल महाविद्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित

छत्रसाल महाविद्यालय में विदाई कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग में दिनांक २२ अगस्त को विभाग में एमएससी के छात्र-छात्राओं द्वारा वेलकम एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ सभी विभागाध्यक्षों द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्षों का माल्यार्पण एवं उपस्थित अन्य सभी गुरुजनों का छात्र अमित कुमार द्विवेदी ने तिलक लगाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा रसायन शास्त्र विषय की महत्वता बताते हुए महर्षि कणाद के परमाणु वाद सिद्धांत का उल्लेख किया। रसायन शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में फेयरवेल एवं वेलकम पार्टी के विषय पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को मेहनत करके अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को प्राणाी शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रसमय दत्ता, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. शिवगोपाल सिंह सहित अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को जीवन में अथक परिश्रम एवं संघर्ष करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अपर्णा तिवारी एवं राघवेंद्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान खंड के सभी शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा यशी गुप्ता ने एवं पूर्व छात्र अंकित त्रिपाठी के मेडिकल के क्षेत्र में किस प्रकार आगे बढा जा सकता है इस संबध में अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में शिखा उपाध्याय, विकास तिवारी, अंजलि सेन, अंजलि तिवारी, भारती जडिया व दिव्या गौतम उपस्थित रहे।

Created On :   23 Aug 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story