पन्ना: डायमण्ड पब्लिक विद्यालय में १०वीं के छात्रों को दी गई विदाई

डायमण्ड पब्लिक विद्यालय में १०वीं के छात्रों को दी गई विदाई
  • डायमण्ड पब्लिक विद्यालय में १०वीं के छात्रों को दी गई विदाई
  • इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आचार्य रामहित शुक्ला रहे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के डायमंड पब्लिक हाई स्कूल में आज कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आचार्य रामहित शुक्ला रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सेवक लाल कुशवाहा, प्राचार्या श्रीमती गीता गुप्ता, शैक्षिक प्रभारी इंद्रेश मिश्रा और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और भाषण की कई शानदार प्रस्तुतियां दीं। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि श्री शुक्ला, शिक्षक आर.पी. लूनिया, श्रीमती प्रियंका पटेरिया, राजकुमार रिछारिया और अमित द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित किया। साथ ही कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 10 के अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को उपहार भी प्रदान किए गए।

यह भी पढ़े -मुक्त बंधुआ मजदूर पन्ना पहुंचे, जिला पंचायत सीईओ को सुनाई आपबीती

आभार प्रदर्शन शिक्षक अभिषेक शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वर्षा यादव और सुमन पाण्डेय ने किया। उल्लेखनीय है कि डायमंड पब्लिक स्कूल के द्वारा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कई शानदार पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसके तहत हाई स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को एक स्कूटी पुरस्कार में प्रदान की जाएगी। जबकि कक्षा 8वीं और कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा में भी 97 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने पर प्रत्येक विद्यार्थी को क्रमश: लैपटॉप और साइकिल विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े -भटहरमेघा के ६ हैण्डपम्प खराब ट्रांसफार्मर जला, पानी की भारी किल्लत

Created On :   1 Feb 2024 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story