आबकारी विभाग ने चार स्थानों से अवैध शराब पकडी

आबकारी विभाग ने चार स्थानों से अवैध शराब पकडी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय मिश्र के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी पन्ना भगवान सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में चार अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब जप्त कर आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किये गए। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र देवेंद्रनगर के ग्राम कोढनपुरवा ग्राम रानीगंजपुरवा ग्राम धनोखर और थाना क्षेत्र गुनौर के ग्राम लुहरगांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। सूचना की तस्दीक करने के पश्चात आबकारी दल द्वारा उपरोक्त स्थानों पर अचानक दबिश देकर विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी में ग्राम कोढनपुरवा में भानु कुशवाहा तनय बाबूलाल कुशवाहा उम्र 40 वर्ष की किराने की दुकान से गोवा व्हिस्की के 15 पाव एवं 6 किंगफिशर बियर की बोतल कीमत 2700 रुपये जप्त की गयी।

ग्राम रानीगंजपुरवा में मुनिलाल चौधरी तनय बाला प्रसाद चौधरी उम्र 61 वर्ष के रिहायशी मकान से विधिवत तलाशी में 14 पाव गोवा व्हिस्की एवं 10 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमत 2100 रुपये जप्त की गयी। कटन-गुनौर मार्ग में ग्राम धनोखर में स्थित महाकाल ढाबा से वीर बहादुर सिंह तनय महेंद्र सिंह बुन्देला उम्र 27 वर्ष के कब्जे से 11 बोतल हंटर बियर, गोवा व्हिस्की के 23 पाव 20 देशी मदिरा प्लेन कुल कीमत 4800 रुपये की अवैध शराब जप्त की गई। ग्राम लुहरगांव में बाबा ढाबा में बबलू राय तनय मिटठूू राय उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन 6 बोतल हंटर बियर कीमत 2000 रुपये जप्त की गई। चारों आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अलग-अलग चार प्रकरण दर्ज किये गए। इस कार्यवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, महिला नगर सैनिक फूलरानी बाई और कौशल्या बाई, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटुलाल प्रजापति शामिल रहे।

Created On :   11 July 2023 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story