पन्ना: स्वच्छ एवं सुन्दर पन्ना के लिए सभी का प्रयास जरूरी: पूर्व मंत्री श्री सिंह

स्वच्छ एवं सुन्दर पन्ना के लिए सभी का प्रयास जरूरी: पूर्व मंत्री श्री सिंह
  • नीय टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए
  • स्वच्छ एवं सुन्दर पन्ना के लिए सभी का प्रयास जरूरी: पूर्व मंत्री श्री सिंह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि आज स्वच्छता के प्रति पूरा देश जागरूक है। स्वच्छ एवं सुन्दर पन्ना के लिए सभी नागरिकों का अपेक्षित प्रयास भी जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में संकल्प के साथ स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक मंगलवार को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर नगर में स्वच्छता एवं साफ -सफाई कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले सफाईकर्मियों को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता गतिविधियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहन जरूरी है। नगर और अस्पताल परिसर में नियमित रूप से बेहतर स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन को जरूरी बताया। साथ ही कचरा निष्पादन के लिए उचित व्यवस्था की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर और संस्थान से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत करना चाहिए। गत स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद पन्ना को एक स्टार मिलने पर बधाई देते हुए भविष्य में निरंतर अव्वल श्रेणी प्राप्त करने की अपेक्षा की।

यह भी पढ़े -वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा, रैपुरा में ग्रामीण युवाओं को दिया गया रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण

पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में म.प्र. कर्मचारी चयन मंडल से चयनित पटवारियों सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर बधाई दी। साथ ही जनसेवा के भाव से शासकीय सेवा में रहकर अपने कत्र्तव्यों का बेहतर तरीके से निर्वहन करने के लिए भी कहा। राजस्व विभाग सहित लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय ने स्वच्छता प्रेरणा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देेते हुए जनसहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में पन्ना को एक स्टार मिलने के बारे में अवगत कराया। शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। नाटक मंचन और गीत एवं जादूकला के जरिए कलाकारों ने पर्यावरण के संरक्षण और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। कार्यक्रम में विधायक राजेश वर्मा सहित पार्षदगण, विष्णु पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, सीएमओ शशिकपूर गढपाले, नवनियुक्त कर्मचारीगण एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े -जिनको गुरु के वचनों पर विश्वास नहीं है उन्हें स्वप्न में भी सिद्धि नहीं: विजय कृष्ण शास्त्री

Created On :   6 March 2024 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story