- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों की...
गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों की पूर्णता समय पर सुनिश्चित करें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा है कि निर्माण विभागों के अधिकारी जिले में विभिन्न निर्माण कार्यों की तय समय में पूर्णता सुनिश्चित कर कार्य में गति लाएं। जनसुविधाओं के लिए क्रियान्वित कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान भी रखा जाए। कार्यस्थल पर निर्माण कार्य का बोर्ड भी लगाया जाए। सडक, बिजली इत्यादि से संबंधित विवादास्पद मामलों में गांव में शिविर एवं जनसुनवाई के जरिए समस्या का निराकरण करें। कलेक्टर श्री मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरईएस एवं प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अधिकारी वास्तविक जरूरत वाली सडकों के निर्माण व मरम्मत पर विशेष ध्यान दें। संरक्षित वन क्षेत्र से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए समन्वय कर प्रकरण को निराकृत करवाएं। वर्षाकाल में सभी सडकों व पुल-पुलिया की मरम्मत सहित प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई। जिला कलेक्टर द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जा रही पन्ना-पहाडीखेरा सडक के निर्माण कार्य में धीमी व अपेक्षाकृत कम प्रगति पर नाराजगी जताई गई और आमजनों की सहूलियत के लिए कार्यपालन यंत्री ए.बी. साहू को खोदी गई सडक पर तेजी से कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिए। एक माह में कार्य पूरा नहीं होने पर जुर्माना एवं कार्यवाही की चेतावनी दी। कार्य के प्रगति प्रतिवेदन से निरंतर अवगत कराने के लिए भी कहा। लोक निर्माण विभाग के अप्रारंभ कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जर्जर व नवीन भवनों तथा शाहनगर एवं ककरहटी के सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।
उन्होंने पन्ना शहर में स्थानीय सर्किट हाउस के सामने बटलर हाउस भवन को पीआईयू कार्यालय के लिए आवंटित करने के निर्देश दिए। इसी तरह शाहनगर में विकासखण्ड पब्लिक हेल्थ यूनिट के लिए जमीन के चिन्हांकन तथा अवैध रूप से एक सरकारी भवन में संचालित किराना दुकान को खाली कराने सहित एसडीएम कार्यालय में बिजली कनेक्शन के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही गुनौर में जनजातीय कार्य विभाग के 50 सीटर छात्रावास, जिला अस्पताल में निर्माणाधीन विभिन्न कार्य, छत्रसाल महाविद्यालय के कन्या छात्रावास के जीर्णोद्धार सहित हाउसिंग बोर्ड द्वारा छत्रसाल महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष के रिनोवेशन तथा आयुष भवन के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। हाउसिंग बोर्ड को रहवासी कॉलोनी बनाने के लिए आवश्यक भूमि की मांग के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा। जनजातीय कार्य विभाग के विभिन्न कार्यों सहित आंगनबार्डी केन्द्रों के निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी लेकर नेशनल हाइवे कार्यालय रीवा के अधिकारी को पन्ना-देवेन्द्रनगर मार्ग पर रेलिंग के मरम्मत के लिए निर्देशित किया गया। बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा उप केन्द्रों के रिनोवेशन, क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यों के टेण्डर, जर्जर विद्युत लाइन परिवर्तन और कल्दा में बनने वाले विद्युत सब स्टेशन के संबंध में वन विभाग से अनुमति से संबंधित जानकारी के बारे में अवगत कराया गया।
16 जुलाई से शुरू होगा विकास पर्व
कलेक्टर ने कहा कि 16 जुलाई से निरंतर एक माह तक विकास पर्व मनाया जाएगा। इस अवधि में सभी निर्माण कार्यों और आवश्यक प्रक्रियाएं अभियान चलाकर पूर्ण करें। कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करवाया जाए। नवीन निर्माण कार्यों का प्लान एवं प्राक्कलन तैयार करें। लोकार्पण व शिलान्यास से संबंधित जानकारियां अविलंब प्रस्तुत करने के लिए कहा। बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज एवं 15वें वित्त मद से क्रियान्वित कार्यो के बारे में जानकारी ली।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण की करें तैयारी
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 24 जुलाई को गुनौर विधानसभा में भ्रमण प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भू-अधिकार पत्रों के वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम तथा महिला सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम और रोड शो में शामिल होंगे। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी आवश्यक तैयारी कर लें। हैलीपैड तथा सभा स्थल सहित अन्य कार्यों के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी व दायित्व का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शासकीय आईटीआई पन्ना के बगल में बनने वाले डायमण्ड पार्क के लिए भी जमीन के समतलीकरण कार्य व अन्य कार्यवाही भी तत्परतापूर्वक शुरू करवाएं।
Created On :   14 July 2023 2:29 PM IST