- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में सक्रिय...
पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में सक्रिय हुए अतिक्रमणकारी
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के चौडीकरण कार्य के अंतर्गत केन्द्रीय सडक़ निधि से लोक निर्माण विभाग द्वारा दोहरे सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ के चौडीकरण होने के बाद इस मार्ग में आने वाले दिनों में आवागमन की रफ्तार तेज होगी तथा व्यावसायिक संभवानायें भी बढ जायेगी। जिसके चलते पहाडीखेरा ग्राम अंतर्गत पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पहाडीखेरा मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर बुचुवा नाला केे किनारे दोनों ओर सरकारी भूमि में अतिक्रमणकारियों की बाढ आ गई है। महत्वपूर्ण की बात यह है कि जो लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमण कर रहे है स्थानीय व्यक्तियों की तुलना में बाहरी व्यक्ति जो कि उत्तरप्रदेश के है अतिक्रमण करने वाले लोगो की संख्या कही अधिक है।
अतिक्रमणकारियों द्वारा पहले खखरी पथरगड्डी डालकर कब्जा किया जाता है ओैर उसके बाद मौका पाकर वहां पर मकान, दीवालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही साथ कुछ ऐसे भी माफिया है जो अवैध रूप से सडक़ के किनारे बेशकीमती भूमि पर कब्जा करने के बाद उसकी अवैध रूप से फुट के हिसाब से बिक्री कर रहे है। काफी समय से सरकारी जमीन पर कब्जा कर खरीद-फरोख्त का कारोबार चल रहा है। स्थानीय राजस्व विभाग द्वारा लगातार हो अतिक्रमण के बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए जा रहे है किन्तु प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों पर राजस्व विभाग के सरकारी नोटिसों का कोई असर नहीं हो रहा है। कुछ प्रकरणों में निर्माण कार्य को रोके जाने का आदेश राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया है परंतु अतिक्रमणकारी स्टे आर्डर को तवज्जो नहीं दे रहे है और धडल्ले निर्माण कार्य चल रहा है।
यहां ऐसा इसलिये हो रहा है कि वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार हो अतिक्रमण को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। अतिक्रमण को लेकर जांच कार्यवाही क्षेत्रीय पटवारी तक सीमित है जिनके पास अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए कोई अमला भी नहीं हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि पहाडीखेरा से बुचुवा नाला तक अब तक आधा सैकडा से भी अधिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। यदि वर्तमान स्थिति पर प्रशासन द्वारा सख्ती के साथ अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में अतिक्रमणकारियों को हटाना और अधिक मुश्किल हो जायेगा।
इनका कहना है
अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं कुछ लोगों का निर्माण कार्य भी रूकवाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों को अतिक्रमण की वस्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराया गया है आदेशानुसार कार्यवाही की जायेगी।
सुनील केवट
हल्का पटवारी पहाडीखेरा
Created On :   7 Aug 2023 11:18 AM IST