जिला पंचायत के सभागार में रोजगार गारण्टी योजना की बैठक में हुई समीक्षा

जिला पंचायत के सभागार में रोजगार गारण्टी योजना की बैठक में हुई समीक्षा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय द्वारा बुधवार दिनांक १२ जुलाई को महात्मा गांधी गारण्टी योजना के कार्याे की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान लेबर बजट में लक्ष्य के विरूद्ध न्यूनतम प्रगति तथा कार्याे के भुगतान पश्चात न्यूनतम ऑनलाइन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने पर कारण तीन उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन तीन उपयंत्रियो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें अजयगढ जनपद पंचायत के उपयंत्री आशीष विश्वकर्मा, गुनौर जनपद पंचायत के उपयंत्री अनिल अनुरागी तथा पवई जनपद के उपयंत्री अरविन्द परमार शमिल है। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा विगत वर्ष स्वीकृत अमृत सरोवर तालाबों का निर्माण कार्य की पूर्णता संबधी ऑनलाइन पूर्णता २० जुलाई तक अनिवार्य रूप से जारी किए जाने के संबध निर्देशित किया गया। बैठक में पुस्कर धरोहर, कैच द रैन सीटीआर के उन सभी कार्याे जिसका भुगतान किया जा चुका है सात दिवस के अंदर पूर्णता जारी करने संबधी कार्यवाही के निर्देश जनपद सीईओ तथा उपयंत्रियों को दिए गए। आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि आधारवेस भुगतान के कार्याे में सभी उपयंत्री गति लायें।

जनपद पंचायत पवई एवं अजयगढ के कार्याे की गति कमजोर पाए जाने पर उन्होनें दोनो जनपद पंचायत की टीमों को गति लाने तथा शत-प्रतिशत लेबर बजट अर्जित करने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मापदण्डों के अनुसार समय पर भुगतान संबधी कार्यवाही पूरी की जाये। वर्ष २०२०-२१ के पूर्व में जो भी स्वीकृत कार्य है उन्हें शीघ्रता के साथ पूर्ण कराया जाये आवास साफ्ट एवं नरेगा साफ्ट में प्रधानमंत्री आवास कार्याे की पूर्णता की कार्यवाही उपयंत्री २० जुलाई तक पूरी कर ले आयोजित बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तीव्र गति से निराकरण किए जाने को लेकर जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में जिला पंचायत में पदस्थ रोजगार गारण्टी के परिजयोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा वी.वी.कोरी समस्त जनपद पंचायतों के जनपद सीईओ, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एपीओ व लेखाधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   14 July 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story