- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन,...
पन्ना: जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन, अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी संवीक्षा
- जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन
- अध्यक्ष के लिए पांच तथा उपाध्यक्ष के लिए छ: दावेदारों ने दाखिल किए है नामाकंन
- अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी संवीक्षा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन को लेकर अधिवक्ताओं के बीच राजनीति की गर्मी लगातार तेज होती जा रही है अधिवक्ताओं के बीच प्रतिष्ठा पूर्ण निर्वाचन को लेकर गुणा भाग का गणित शुरू हो गया है। दिनांक १६ मई से अभिभाषक संघ के विभिन्न पदों और कार्यकारणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन फार्म जमा करने की कार्यवाही १६ मई से प्रारंभ होकर १८ मई को कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न हो गई है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए पांच अधिवक्ताओं द्वारा अपने दावेदारी नामांकन आवेदन किया है जिसमें अधिवक्ता अशोक कुमार सक्सेना, राजेश दीक्षित, सुशील कुमार खरे, राजेश तिवारी और रामेश चंद्र तिवारी शामिल है वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए छ: अभ्यर्थियों अधिवक्ता राहुल खरे, मनोज कुमार सोनी, राजकुमार कुशवाहा, कृष्ण किशोर तिवारी, सचिन पटेल, राजेश कुमार शर्मा शामिल है।
यह भी पढ़े -आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल का अवैध शराब पर छापा, दो महिलाओं के रिहायशी घर में ली तलाशी
सचिव पद के लिए जिन पांच अधिवक्ताओं ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है उनमें उदय कुमार त्रिपाठी, कृपा शंकर पाण्डेय, राम नारायण सिंह, सुनील कुमार खरे तथा कृष्ण किशोर तिवारी शामिल है। इसी तहर सहसचिव पद के लिए अधिवक्ता अरविन्द कुमार पाण्डेय और आनंद कुमार सिंगरौल ने पर्चे भरे है। कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ताओं भरतलाल पाण्डेय, पंकज कुमार गर्ग, गोविन्द नारायण तिवारी, आनंद नारायण तिवारी द्वारा पर्चा दाखिल कर दावेदारी प्रस्तुत की है। पुस्तकालय पद के लिए अधिवक्ता पवन कुमार यादव एवं धीरेन्द्र कुमार नामदेव द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है। इसी तरह कार्यकारणी के कुल २१ पदों के लिए १६ अधिवक्ताओं ने नामांकन भरे है। अभ्यर्थियों के नामांकन की जांच २० मई २०२४ को समय दोपहर २ बजे की जायेगी व आपत्तियों के निराकरण की कार्यवाही सम्पन्न होगी एवं संवीक्षा जांच के बाद वैध पाए गए अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी।
यह भी पढ़े -रैपुरा के बिलपुरा-टिकुरिया मोड़ पर मिला नवयुवक का शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, जांच में जुटी पुलिस
नामांकन की वापिसी २१ मई व २२ मई को
जिला अभिभाषक संघ के विभिन्न पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए है संवीक्षा जांच में वैध पाए गए नामांकन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी दिनांक २१ मई एवं २२ मई को सुबह ११:३० बजे से दोपहर ३ बजे तक की अवधि में अपना नाम वापिस ले सकेंगे। इसके पश्चात विभिन्न पदों पर शेष रहे गए अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जायेगी जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों जिन पदों पर १ से अधिक अभ्यर्थी होंगे उनके लिए दिनांक २९ मई २०२४ को सुबह १०:३० बजे शाम ४ बजे तक मतदान होगा तथा मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना होगी और मतगणना सम्पन्न होने के बाद परिणाम घोषित हो जायेंगे।
यह भी पढ़े -यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव में ३१२ अधिवक्ता कर सकेगें मतदान
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची तैयार की गई है तैयार की गई सूची में ३१२ अधिवक्ता इसके सदस्य है जिनके पास वोट का अधिकार होगा। अभिभाषक संघ के निर्वाचन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम गर्ग, निर्वाचन अधिकारी तथा अधिवक्ता मोहम्मद असलम खान सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे है। जिनके द्वारा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
Created On :   20 May 2024 4:40 PM IST