पन्ना: मृत बेटे को न्याय दिलाने दर-दर भटक रहा बुजुर्ग दंपति

मृत बेटे को न्याय दिलाने दर-दर भटक रहा बुजुर्ग दंपति
  • मृत बेटे को न्याय दिलाने दर-दर भटक रहा बुजुर्ग दंपति
  • अधिवक्ता और मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाए हत्या के आरोप

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली की सिविल लाइन चौकी अंतर्गत ग्राम खजरी कुराड़ निवासी बुजुर्ग दंपति अपने मृत पुत्र को न्याय दिलाने एक साल से भटक रहे हैं। कई बार पन्ना कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, विधायक, मंत्री और सांसद के कार्यालय में शिकायती आवेदन सौंपने के बाद भी करवाई तो दूर एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। फरियादिया बैसखिया वर्मा ने बताया कि एक साल पहले की बात है उसके पुत्र लक्ष्मी प्रसाद वर्मा का पत्नी से दहेज प्रथा का प्रकरण चल रहा था उसी की पेशी के लिए अपनी बहिन के साथ उसका पुत्र न्यायालय गया था ज़हां कुछ वकीलों से विवाद हो गया जिसमें उसके साथ मारपीट की गई। पत्नी के द्वारा जान से मरवाने की धमकी दी गई थी दूसरे दिन लक्ष्मी प्रसाद का शव देवेंद्रनगर थाना अंतर्गत सडक़ पर पडा मिला।

यह भी पढ़े -डीईओ कार्यालय में फिर पहुंची लोकायुक्त की टीम,अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से नदारद हुए, देखी गई दहशत

जिसकी बाइक अजयगढ़ रोड में ग्राम मांझा के पास सडक़ किनारे खड़ी मिली थी। फरियादियों ने मारपीट करने वाले अधिवक्तओं और मृतक के ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या के आरोप लगाए थे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। बड़ी मुश्किल से पीएम करवाया और जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया तभी से मृतक के माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से न्याय दिलवाने के लिए उनके कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। किसी के भी द्वारा बुजुर्ग माता-पिता के दुख पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। आज एक बार फिर मृतक की माता और पिता ने पन्ना कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदन सौंपते हुए न्याय की मांग की है।

यह भी पढ़े -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई आउट सोर्स कर्मी काम बंद कर धरने पर बैठे

Created On :   6 March 2024 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story