पन्ना: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद
  • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में आयोजित हुआ शैक्षिक संवाद
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क, सिमरिया नि.प्र.। पन्ना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया में शैक्षिक संवाद एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान के साथ-साथ विदाई समारोह भी आयोजित किया गया विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों को प्रारंभिक शिक्षा किस प्रकार दी जाए उनके व्यवहार आचरण में किस तरह परिवर्तन हो तथा वे कैसे सीख कर अपने जीवन को सार्थक कर सके व ज्ञान का अपने जीवन में उपयोग करें इस पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण के साथ हुई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मानवेंद्र सिंह बुंदेला प्राचार्य हीरापुर ने शिक्षा के महत्व उसके तरीकों को परिभाषित करते हुए माता-पिता और गुरु की भूमिका को रेखांकित किया तथा कहा कि यही तीनों व्यक्ति हैं जो अपने शिष्य को अपने से आगे प्रगति करते हुए देखना चाहते हैं इसी क्रम में अनंतराम पाठक प्राचार्य कन्या हाई स्कूल मोहन्द्रा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को उचित अवसर व परिवेश उपलब्ध कराने की बात कही पुरेना प्राचार्य रमेश प्रसाद पटेल ने उपस्थित जन समूह के समक्ष अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि माता्र-पिता और परिवेश का छात्र जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है इन्हीं के संयोजन से ही बालक ज्ञानवान बनता है तथा उसे ज्ञान को अपने जीवन में सार्थक करता है।

यह भी पढ़े -वन परिक्षेत्र अधिकारी सलेहा रामसिंह पटेल का हुआ विदाई समारोह

इस क्रम में दनवारा प्राचार्य प्रीतम अहिरवार ने कहा शिक्षक की व्यवहार व आचरण को देखकर छात्र सीखते है। कार्यक्रम की श्रृंखला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों बसूलाल पाल एवं सरिता बुंदेला को संकुल अंतर्गत संकुल अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में पदस्थ रहे मानवेंद्र सिंह बुंदेला,रमेश प्रसाद पटेल, श्रीमती अजय सिंह बुंदेला,अनंत राम पाठक का विदाई समारोह आयोजित किया गया यह कार्यक्रम उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ व संकुल द्वारा आयोजित किया गया था इन सभी शिक्षकों की पदस्थापना अन्य विद्यालय में हो जाने के कारण साल व श्रीफल देकर मलयार्पण कर इनका सम्मान किया गया तथा विद्यालय में इनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया सिमरिया विद्यालय आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सरसंघ चालक रुद्र प्रताप यादव संकुल प्राचार्य सिमरिया हेतराम कुर्मी, शिक्षक उमाकांत खरे, कैलाश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार यादव, दिनेश कुमार कोरी, सीएसी जगदीश सिंह लोधी, आराम सिंह,मुकेश कुमार द्विवेदी, अवध नारायण तिवारी, अनिल कुमार अग्रवाल, रामखेलावन पटेल, दिनेश कुमार पटेल, पुरुषोत्तम बाल्मिक, लिपिक रामावतार वर्मा सहित बड़ी संख्या में संकुल के शिक्षक, छात्र अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रक्रम का सफल संचालन शिक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता सीएसी द्वारा किया गया तथा आभार संकुल प्राचार्य हेतराम कुर्मी द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद रहे मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -स्टेट बैंक की अमानगंज शाखा में समस्याओ का सामना करे रहे उपभोक्ता

Created On :   31 Jan 2024 12:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story