शिक्षा संस्कार और सेवा ही हमारे ध्येय: डॉ.आनंद पारधी

शिक्षा संस्कार और सेवा ही हमारे ध्येय: डॉ.आनंद पारधी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना के पुरूषोत्तम स्थित महाराजा छत्रसाल आवासीय विद्यापीठ परिसर मेंं आज कक्षा १०वीं की परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान छात्रों तथा १२वीं की परीक्षा में विभिन्न संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने तथा सांसद निधि से स्वीकृत बाउण्ड्रीवाल की भूमि पूजन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में विद्याभारती के मध्य सहक्षेत्र संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव पारधी एवं विशिष्ठ अतिथियों में विजय चनसौरिया, लक्ष्मीकांत शर्मा, पंकज गुप्ता, आर.पी.प्रजापति मंचासीन रहे। आयोजित कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत तिलक लगाकर व श्रीफल देकर संस्था के व्यवस्थापक इंजीनियर योगेन्द्र भदौरिया द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आनंद राव पारधी ने कहा कि विद्यालय सिर्फ शिक्षा के लिए नही बल्कि अनुशासन और संस्कार केन्द्र के रूप मेें स्थापित है

तथा समाज को हिन्दू संस्कारो की प्रेरणा देते हुए एक राष्ट्र समर्पित व्यक्ति का निर्माण हो यही हमारा ध्येय है। कोरोनाकाल से लेके अब तक इसी भी परिस्थितियों में अपने आर्दर्शो को न त्याग कर विद्याभारती परिवार ने कुछ आर्दर्शो को कायम रखा है। कक्षा १०वीं एवं १२वीं के मेधावी छात्रो का सम्मान समारोह विद्यालय के पूर्व छात्र पुष्पेन्द्र ठाकुर ओैर अनिल बाजपेयी की स्पॉन्ससिप से आयाजित किया गया। वहीं महाराजा छत्रसाल आवासीय विद्यापीठ परिसर की बांउण्ड्रीवॉल खजुराहो संसाद विष्णुदत्त शर्मा की सांसद निधि से स्वीकृत किया गया है। जिसका भूमि पूजन मुख्य अतिथि आनंद राव पारधी द्वारा किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच मनोज कुशवाहा, पार्षद पप्पू मजमूदार, रिंकू तिवारी, धर्मेन्द्र नामदेव, सचिन जैन, राजा गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता छोटेलाल साहू, विनोद मिश्रा, संतोष गुप्ता, अरूण गंगेले, अरूण शर्मा, मोहित गुप्ता, वीरेन्द्र द्विवेदी, रामानंद सिंह, राजाराम लोधी, प्रमोद नगायइच की गरिमायी उपस्थिति रही।

Created On :   12 July 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story