लगातार बारिश से बोरी पुलिया में हुआ कटाव, सलेहा-देवेन्द्रनगर मार्ग अवरूद्ध

लगातार बारिश से बोरी पुलिया में हुआ कटाव, सलेहा-देवेन्द्रनगर मार्ग अवरूद्ध

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। जिले में पिछले 4 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते सलेहा सहित स्थानीय नदियां उफान पर हैं एवं लगातार हो रही बारिश से सलेहा-देवेंद्रनगर सडक़ मार्ग अन्तर्गत सलेहा के समीपस्थ ग्राम बछडवारा मोड़ के समीप बोरी नदीं की पुलिया में मिट्टी का कटाव हो जाने से पुलिया के किनारे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे सलेहा-देवेंद्रनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों एवं बसों को रोक दिया गया है तथा पुलिस द्वारा पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दोनों ओर से बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं और वहीं पर पुलिस दल तैनात कर दिया गया है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके। ०४ अगस्त की सुबह से ही वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जिससे यात्रियों को बसों में जाने तथा शासकीय कार्यों में भारी समस्या का सामना करना पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पुलिया से पानी मिट्टी का कटाव विगत 2 दिनों से लगातार हो रहा है जिसकी सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई थी।

उस दौरान 3 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के कुछ कर्मचारी गए और सडक़ के किनारे कांटों की बाड़ी लगाकर चले गए और हिदायत दे गए कि इस ओर कोई न जाए। इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसी दौरान यह व्यवस्था नहीं की गई की मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए स्थाई व्यवस्था की जाए जिससे आवागमन अवरुद्ध न हो सके। इस तरह से पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता के चलते आज पूरे दिन सलेहा से पन्ना जाने वाले भारी वाहनों एवं बसों का आवागमन अवरुद्ध रहा। और पुलिया के किनारे और अधिक कट गए ।जिसकी सूचना 4 अगस्त को नायब तहसीलदार दी गई। पुलिया की मिट्टी कटाव की सूचना जैसे मुझे प्राप्त हुई मेरे द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया और पुलिया की स्थिति को देखकर दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए जिससे भारी वाहनों एवं बसों का परिवहन न हो। परिवहन से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

इनका कहना है.

पुलिया की मिट्टी कटाव की सूचना जैसे मुझे प्राप्त हुई मेरे द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया और पुलिया की स्थिति को देखकर दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाए गए। जिससे भारी वाहनों एवं बसों का परिवहन न हो। परिवहन से कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो।

महेंद्र सिंह भदौरिया

थाना प्रभारी सलेहा

पुलिया का निरीक्षण किया गया पुलिया के दोनों किनारे में लगी मिट्टी का कटाव हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया गया उक्त कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र मरम्मत कराये।

राजेश मेहरा

नायब तहसीलदार गुनौर

Created On :   5 Aug 2023 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story