पन्ना: ग्राम रैयासांटा और बनौली में पेयजल संकट, रैय्यासांटा में ग्राम पंचायत के टैंकर से पूरी हो रही पानी की जरूरत

ग्राम रैयासांटा और बनौली में पेयजल संकट, रैय्यासांटा में ग्राम पंचायत के टैंकर से पूरी हो रही पानी की जरूरत
  • ग्राम रैयासांटा और बनौली में पेयजल संकट
  • रैय्यासांटा में ग्राम पंचायत के टैंकर से पूरी हो रही पानी की जरूरत

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। पवई विधानसभा के कई ग्राम भीषण पेयजल संकट की चपेट में हैं। प्रत्येक दिन विधानसभा अंतर्गत कहीं ना कहीं पानी के लिए मशक्कत करते लोगों की तस्वीर सामने आ रही हैं। जल संकट से पवई विधायक प्रहलाद लोधी का गृह ग्राम रैयासांटा भी अछूता नहीं है। हालांकि यहां ग्राम पंचायत के द्वारा टैंकर से पानी का वितरण करवाया जा रहा है। बुंदेलखंड में कुआंताल मेले के लिए प्रसिद्ध बनौली के लोग भी भारी जल संकट के बीच रह रहे हैं और अपनी पानी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए कई किलोमीटर चलकर पानी ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने इस जलसंकट से निपटने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वैकल्प्पिक व्यवस्था करवाये जाने की मांग की है।

यह भी पढ़े -खडे़ ट्रक से टकराई यात्री बस दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, एम्बूलेंस से पहुंचाया गया घायलों को अस्पताल

Created On :   8 Jun 2024 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story