- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नए वर्ष में डॉ. परमार ने संभाला...
पन्ना: नए वर्ष में डॉ. परमार ने संभाला छत्रसाल महाविद्यालय प्राचार्य का पदभार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अग्रणी शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य का पदभार नए वर्ष के पहले दिन आज ०१ जनवरी को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र डॉ. एस.पी.एस. परमार ने संभाल लिया। श्री परमार वर्ष २०१७ से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ है। मूलत: पन्ना जिले के ही बडागांव निवासी डॉ. परमार ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से बीएससी एवं एमएससी की उपाधि हासिल की तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से पीएचडी एम.फिल. की उपाधि प्राप्त की। इसके साथ ही वह विधि स्नातक भी है सहायक प्राध्यापक तथा प्राध्यापक के पद पर वह पूर्व में विभिन्न महाविद्यालयों में अपनी सेवायें दे चुके है। वर्ष २०१७ में शासकीय महाविद्यालय टीकमगढ़ से स्थानतंरित होकर शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में वनस्पति शास्त्र विभाग में पदस्थ होकर विभागध्यक्ष के रूप में निरन्तर कार्यरत थे। वह अध्यापन कार्य के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक, रूसा के प्रभारी का कार्य कर चुके हैं।
साथ ही साथ एनसीसी ऑफिसर का प्रभार भी संभाल चुके है। महाविद्यालय प्राचार्य का पदभार संभालने के बाद डॉ. परमार ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र सहित स्टॉफ अनुशासन का पालन करे। महाविद्यालय के विकास के लिए उनका प्रयास होगा कि नए पाठ्क्रम खुले जिनमें भूगर्भ शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल जैसे विषय महाविद्यालय में शुरू होने चाहिए। इसके अलावा महाविद्यालय में जो गल्र्स हास्टल बनकर तैयार है उसमें कुछ जरूरी काम अभी भी शेष है उसे पूर्ण कराते हुए गल्र्स हास्टल का सुचारू रूप से संचालन कराया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना, खेलकूंद, एनसीसी सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्याम से छात्रों को विकास के अवसर मिले इसके लिए इनके बेहतर संचालन पर जोर दिया जायेगा। महाविद्यालय की सेन्ट्रल लाइब्रेरी को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए कार्य किया जायेगा।
Created On :   2 Jan 2024 11:33 AM IST