जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना सूर्य भूषण मिश्रा ने गत दिवस १२ जुलाई को पन्ना शहर स्थित आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय पहँुचकर करीब एक घंटे तक विद्यालय का सघन निरीक्षण किया। सुबह ११ बजे निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि विद्यालय में पदस्थ एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक सहित तीन माध्यमिक शिक्षको एवं विद्यालय में पदस्थ दोनों लेखापाल, सहायक ग्रेड लिपिक-३ एवं भृत्य अनुपस्थित है। जबकि कार्यायलीन समय शासन द्वारा प्रात:१० बजे से शाम ०६ बजे तक निर्धारित है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाए गए उच्चतर माध्यमिक शिक्षक प्रमोद गंगेले, माध्यामिक शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार त्रिपाठी, श्रीमती निर्मिला पाठक तथा लेखापाल प्रवीण कुमार खरे, ओम प्रकाश मिश्रा सहायक ग्रेड-३, लिपिक सुशील कुमार वर्मा एवं भृत्य प्रभात कुमार मिश्रा को एक दिन के लिए अवैतनिक घोषित करते हुए वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रात: ११ बजे से १२ बजे तक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा छात्रों की उपस्थित कम होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शिक्षक प्रतिदिन अनुपस्थित विद्यार्थियों से फोन पर सम्पर्क करें और उपस्थिति बढायें। उन्होंने निर्देशित किया कि शैक्षणिक स्टॉफ और कार्यालीन स्टाफ सुबह १० बजे उपस्थित होकर सर्वप्रथम विद्यालय की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर करे एवं प्रात:१०:३० बजे उपस्थ्तिि पंजी की फोटो खीचकर उन्हें व्हाट्सएप पर नियमित रूप से उपलब्ध करायें। विद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ, कार्यलीन कर्मचारी प्रतिदिन सुबह१०:३० बजे आयोजित होने वाली प्रार्थना में अनिवार्य रूप से शामिल हो। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रवृत्ति प्रभारी वृन्दावन अहिरवार को तीन दिन के अंदर शिकायतो का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रोफाइल अपडेशन शिकायत निराकरण की नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश संजय गर्ग को दिए गए तथा निर्देशो का पालन नहीं होने पर माह का वेतन/वेतनवृद्धि रोकने को लेकर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियो को भेजे जाने की बात कही गई।

Created On :   14 July 2023 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story