पन्ना: दाढी व बाल काटने को लेकर दुकानदार तथा ग्राहक के बीच विवाद

दाढी व बाल काटने को लेकर दुकानदार तथा ग्राहक के बीच विवाद
  • अजयगढ स्थित छोटी फील्ड स्थित एक सैलून दुकान में
  • दाढी व बाल काटने को लेकर दुकानदार तथा ग्राहक के बीच विवाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ स्थित छोटी फील्ड स्थित एक सैलून दुकान में बाल काटने वाले दुकानदार और ग्राहक के बीच दाढी और बाल काटने को लेकर विवाद हो गया। जिससे हुए विवाद में एक-दूसरे पर हमला कर मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर दोनों पक्ष द्वारा अजयगढ थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। घटना विवाद को लेकर दुकानदार राजकुमार पिता रामदास सेन द्वारा जो मामला दर्ज कराया गया उसमें उसने बताया कि दिनांक ११ मई को दोपहर ०२:३० बजे वह अपनी दुकान में खाना खाकर लेटा था। बगल में ही बच्चा खां की पंचर की दुकान है जो दुकान में आकर बोला कि तुम दाढी और बाल अच्छे से नहीं काटते और मुझसे ज्यादा पैसा लेते हो यहां से दुकान हटा लो तो उसके द्वारा कहा गया कि जो सभी देते हैं वहीं लेता हूं तो बच्चा खां गालियां देने लगा मना किया तो लात-घूंसों से मेरे साथ मारपीट की। भाई चिंता सेन द्वारा उसे आकर बचाया गया तब जाते वक्त बच्चा खां कह रहा था कि आज तो छोड दिया अगर यहां से दुकान नहीं हटाई तो जान से खत्म कर देगा।

यह भी पढ़े -शराब पीने से रोकने पर बौखलाई पत्नि ने बियर की बोतल से किया पति पर हमला

रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी बच्चा खां पिता खिलाडी खां उम्र ३५ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १३ माधौगंज के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं घटना विवाद को लेकर बच्चा खां द्वारा अजयगढ थाना में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें उसने बताया कि दिनांक ११ मई को दोपहर ०२:३० बजे वह ललित की दुकान में चाय पी रहा था। वहीं कल्ला नाई बैठा था तो मैंने कहा कि अच्छे से दाढी नहीं बनाते हो और ज्यादा पैसा लेते हो इसी बात पर कल्ला नाई उसे गालियां देने लगा मना किया तभी उसका भाई ङ्क्षचता नाई वहां आ गया और मुझसे लिपटकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान कल्ला नाई अपनी दुकान से कुल्हाडी लेकर आया और मुझे मारा जो कुल्हाडी की मुदानी मेरे सिर पर लगी और खून निकलने लगा चिल्लाने पर पास में काम कर रहे लोगों ने बीच-बचाव किया तब दोनों भाई जाते समय कह रहे थे कि आज तो बचा दिया दोबारा बहस करेगा तो जान से खत्म कर देंगे। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राजकुमार एवं उसके भाई ङ्क्षचता के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

यह भी पढ़े -गौवंश की तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार, ७१ नग गौवंशीय जप्त, पुलिस ने गौशाला ले जाकर छोड़ा

Created On :   13 May 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story