वियोगी हरि वार्ड में गंदगी का साम्राज्य, नियमित नहीं होती साफ-सफाई

वियोगी हरि वार्ड में गंदगी का साम्राज्य, नियमित नहीं होती साफ-सफाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के वार्ड क्रमांक ९ वियोगी हरि वार्ड में गंदगी का साम्राज्य है। धाम मोहल्ले की इस बस्ती में नियमित रूप से साफ-सफाई न होने के कारण यह हालात निर्मित हो रहे हैं। जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हैं और वह इसकी शिकायत कई बार संबधित मेट व सफाई कार्य देखने वाले कर्मचारियों से कर चुके हैं लेकिन उस पर कोई कार्यवाही न होने से कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि गंदगी रहने के कारण पूरा कचडा मोहल्ले की गली के बीच में रहता है जिससे वहां से निकलने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पडता है।

स्थानीय धाम मोहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील खरे ने कहा कि गंदगी के कारण मच्छर पनपते हैं साथ ही संक्रामक बीमारी होने का खतरा बना रहता है। सुबह से उन लोगों को ज्यादा तकलीफ होती है जिन्हें स्नान करने के बाद श्री जुगल किशोर जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए जाना होता है। श्री खरे ने कहा कि नगर पालिका परिषद के अधिकारी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि शहर के विभिन्न वार्डों में सही तरीके से साफ-सफाई हो रही है कि नहीं, कचडा वाहन नियमित रूप से शहर की गलियों में पहुंच रहा है कि नहीं। श्री खरे ने आशा व्यक्त की है कि वार्ड क्रमांक ०९ में नियमित रूप से साफ-सफाई किये जाने लिए व्यव्स्था सुनिश्चित की जावेगी।

Created On :   4 July 2023 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story