- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सोमवती अमावस्या पर श्री जुगल किशोर...
सोमवती अमावस्या पर श्री जुगल किशोर जी मंदिर में उमडा भक्तों का सैलाब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सावन के दूसरे सोमवार तथा सोमवती अमावस्या पर दिनभर शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव जल, दूध, बेलपत्र आदि चढाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही सोमवती अमावस्या पर महिलाओं द्वारा वटवृक्ष अथवा घर पर तुलसी के पौधे के चारों ओर विभिन्न प्रकार की १०८ वस्तुओं की १०८ बार परिक्रमा की गई। आज के सावन सोमवार का विशेष महत्व सोमवती अमावस्या के कारण रहा और दिनभर प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा। मंदिर परिसर व उसके आसपास सडक मार्ग पर दिन में भी काफी भीड देखी गई और वाहनों का तांता लगा रहा।
जिसे नियंत्रित करने यातायात पुलिस को कडी मशक्कत करनी पडी वहीं मंदिर के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात रहे। लोग आसपास के ग्रामों व दूसरे जिलों से मंदिर दर्शन करने पहुंचे और पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं मंदिर परिसर में लगे वटवृक्ष में भी सुबह से ही महिलाओं द्वारा परिक्रमा लगाकर पूजा-अर्चना की गई। वहीं शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी भक्तगण भगवान शिव की आराधना करने पहुंचे। चूंकि इस बार आठ सोमवार पडने से सावन का महीना काफी लंबा होगा और लोगों को भगवान शिव की आराधना का अधिक समय मिलेगा।
Created On :   18 July 2023 1:06 PM IST