आयुष चिकित्सा पद्धति से स्वस्थ जीवनशैली विकसित करें

आयुष चिकित्सा पद्धति से स्वस्थ जीवनशैली विकसित करें

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आयुष चिकित्सा पद्धति को अपनाकर स्वस्थ जीवनशैली विकसित की जा सकती है। देश की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिये अनेक उपाय बताये गये हैं। आयुष चिकित्सा पद्धति में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिये अनेक औषधियाँ हैं। आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धति का ग्रामीण क्षेत्र में और विस्तार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। आयुष विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर 5 जून तक ब्लॉक स्तर पर आयुष मेगा शिविर लगाये जाने के निर्देश दिये हैं।

शिविर में जनसामान्य को आयुर्वेद पर आधारित दिनचर्या और ऋतुचर्या की जानकारी दी जायेगी। मेगा शिविर में आयुर्वेद आहार के अंतर्गत मिलेट द्वारा बनाये गये आरोग्यदायी व्यंजन का भी प्रदर्शन किया जाएगा और नागरिकों को इन्हें बनाने की विधि बताई जाएगी। मेगा शिविर में तुलसी, नीम समेत अन्य औषधीय पौधों का वितरण भी किया जाएगा। आयुष विभाग ने मेगा शिविर और जन-जागरूकता अभियान के फोटोग्राफ और वीडियो अपलोड करने के निर्देश भी दिये हैं।

Created On :   29 May 2023 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story