- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिना मान्यता संचालित विद्यालय पर...
बिना मान्यता संचालित विद्यालय पर कार्यवाही किए जाने की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पन्ना के अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने आज कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी व परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र पन्ना में एक शिकायती पत्र देते हुए बिना मान्यता के संचालित विद्यालय पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। दिए गए शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि अमानगंज में संचालित विद्यालय राइवल इंग्लिश स्कूल जिसकी मान्यता सत्र 2022-23 में 31 मार्च 2023 को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी विद्यालय संचालक द्वारा मान्यता नवीनीकरण के लिए कोई आवेदन भी नहीं किया गया है जिसकी वजह से मान्यता स्वता ही समाप्त हो चुकी है और मान्यता पोर्टल भी बंद हो चुका है।
जिससे विद्यालय को मान्यता मिलने की संभावना भी समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी विद्यालय संचालक द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए बिना मान्यता के विद्यालय का संचालन विधिवत तरीके से किया जा रहा है जबकि शिक्षा विभाग के संज्ञान में यह जानकारी होते हुए भी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। शिकायत पत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं के हित और भविष्य को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आग्रह किया गया है। शिकायती पत्र सौंपते समय अमानगंज शहर के कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकगण भी मौजूद रहे।
Created On :   14 July 2023 2:21 PM IST