- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बृहस्पति कुण्ड में मिला सतना जिले...
बृहस्पति कुण्ड में मिला सतना जिले के युवक का शव, दो दिन पूर्व १३ अगस्त को कुण्ड के पानी में डूबकर हो गया लापता
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। सतना के कुलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिकुरिया टोला के अपने तीन दोस्तो के साथ पन्ना के बृहस्पति कुण्ड पहँुचा २१ वर्षीय युवक दिनांक १३ अगस्त को कुण्ड में नहाने के दौरान पानी में डूबकर लापता हो गया था सूचना मिलने पर नगर सेना तथा होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा युवक की तलाशी के लिए सर्चिग आपरेशन शुरू किया गया। जिसके बाद दो दिन तक चली सर्चिग आपरेशन के बाद युवक विवेक शर्मा पिता शिवराज शर्मा निवासी टिकुरिया टोला जिला सतना के मृत शव को दिनांक १५ अगस्त को दोपहर निकालने में टीम द्वारा सफलता प्राप्त की। मृतक युवक विवेक शर्मा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक विवेक शर्मा अपने दो साथियों शशांक राय तथा भूपेन्द्र कुशवाहा के साथ दिनांक १३ अगस्त को शाम लगभग ०४ बजे पहाडीखेरा से ०७ किलोमीटर दूर बृहस्पति कुण्ड को देखने आया था। बृहस्पति कुण्ड देखने पहँुचे तीनों युवकों को कुण्ड तक नीचे जाने से वहां पर सुरक्षा दृष्टि से तैनात पुलिस कर्मी द्वारा प्रतिबंधित होने के चलते मनाकर दिया गया तथा वहां से चले जाने के निर्देशित किया गया।
जिसके बाद तीनों युवक वहां से चले गए तथा बृहस्पति केे कुण्ड के नीचे तक पहँुचने के लिए उनके द्वारा बरहौंकुदकपुर पहँुचकर वहां तक पहँुचने की दूसरे रास्ते की जानकारी ली और बरहौंकुदकपुर के समीप बृहस्पति कुण्ड से ०२ किलोमीटर दूर गौ घाट के रास्ते नीचे उतर गए तथा वहां से बृहस्पति कुण्ड पहँुच गए जहां पर मृतक युवक कुण्ड के नीचे जलप्रपात में नहाने लगे और उसी दौरान कुण्ड के गहरे पानी में गिरकर बह गया कुछ देर बाद उसके दोनो साथियों ने उसे देखा तो वह कहीं नही दिखाई दिया। इधर-उधर तलाश की गई नही मिलने पर उनके द्वारा चौकी प्रभारी पहाडीखेरा को इस संदर्भ में सूचित किया गया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी स्टॉफ के साथ घटना स्थल पर पहँुचे और घटना के संबध मेंं वरिष्ठ अधिकारियों तथा होमगार्डस, एसडीआएफ की टीम को सूचित किया गया।
जिसके बाद एसडीआरएफ तथा होमगार्डस की टीम बृहस्पति कुण्ड पहँुची और युवक की सर्चिग के लिए आपरेशन शुरू हुआ। दो दिन की कडी मशक्कत के बाद लगभग ०१ किलोमीटर दूर नदी क्षेत्र में युवक का शव मिला जिसे टीम द्वारा निकाला गया। घटना संबधी सूचना मिलने पर सतना के बरौंधा थाना की टीम भी मौके पर पहुंची थी। एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजे गए शव को बरौंधा पुलिस के सूचित किया गया इसके बाद पंचनामा कार्यवाही पूरी करते हुए बरोधा थाने की पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सतना भिजवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी पहँुच गए थे। युवक का शव जब मृत अवस्था मिला तो करूण कृदंन की लहर फैल गई।
Created On :   17 Aug 2023 11:45 AM IST