पन्ना: सड़क में थोडी सी गिट्टी व मिट्टी डालकर गायब हुआ ठेकेदार

सड़क में थोडी सी गिट्टी व मिट्टी डालकर गायब हुआ ठेकेदार
  • सड़क में थोडी सी गिट्टी व मिट्टी डालकर गायब हुआ ठेकेदार
  • भटिया से गहलोतपुरवा तक ८६ लाख रूपए की लागत से बनना है सडक मार्ग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व पन्ना विधानसभा क्षेत्र के अजयगढ विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तरौनी के गहलोतपुरवा तक मुख्य मार्ग के भटिया से ८०० मीटर सडक निर्माण के पूर्व ग्रामवासियों की मांग पर तत्कालीन खनिज मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शासन से स्वीकृत कराकर उसका भूमिपूजन किया था। लोक निर्माण विभाग के द्वारा निविदा जारी की गई थी जिसका ठेका टीकमगढ के ठेकेदार द्वारा लिया गया था। ८६ लाख रूपए की लागत से बनने वाली सडक में ठेकेदार द्वारा थोडी सी मिट्टी व ६ इंची गिट्टी की जगह १ इंची फैलाकर वह गायब हो गए जिसके कारण ग्रामवासी परेशान हो रहे हैं। ग्रामवासियों ने बतलाया कि जो पुलिया भी बनाई गई है वह भी बेहद घटिया किस्म है। काफी दिनों से गिट्टी सडक में फैले होने के कारण निकलने वाले दोपहिया वाहनों से गिरकर घायल हो रहे हैं। ठेकेदार का कोई अता-पता नहीं हैं। उसके द्वारा यह सडक का काम शुरू किया जाना है।

यह भी पढ़े -गहोई समाज शाहनगर के निर्विरोध अध्यक्ष बने अम्बिका प्रसाद सेठिया

बडी मुश्किल से तो इस सडक का काम स्वीकृत हुआ था लेकिन उसका पूरा काम होने की बजाय शुरू होते ही बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्वारा उनके विभाग के जो कार्य किये जा रहे हैं उनको देखा जाना चाहिए कि संबधित ठेकेदारों के द्वारा किए जा रहे हैं कि नहीं उनकी गुणवत्ता की भी परख होना चाहिए कि ऐसा तो नहीं कि शासन द्वारा स्वीकृत की गई राशि का सही उपयोग किया जा रहा है कि नहीं। जनपद पंचायत अजयगढ के गहलोतपुरवा सहित आसपास के लगे गांवों के ग्रामीणों में सडक निर्माण का कार्य होने से काफी आक्रोश देखा गया है।

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे रोहन बोपन्ना

इनका कहना है

मेरे संज्ञान में बात लाए जाने पर मैंने उस निर्माणाधीन सडक का जाकर स्वयं निरीक्षण किया है ठेकेदार के द्वारा बहुत ही खराब पुलिया बनाई गई है। जिस पर ठेकेदार से जबाव मांगे जाने के लिए पत्र जारी किया गया है। जबाव संतोषप्रद न मिलने पर टर्मिनेशन की कार्यवाही की जायेगी और उक्त ठेके को निरस्त करते हुए विभाग द्वारा नवीन टेण्डर जारी किया जावेगा।

सुरेश पाण्डेय

कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग संभाग पन्ना

यह भी पढ़े -जोकोविच ने बोपन्ना की प्रशंसा करते हुए साझा किया मजेदार पोस्ट

Created On :   25 Jan 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story