पन्ना: पहाडीखेरा में अवैध रूप से भैंस वंशीय पशुओं को ले जा रहा कंटेनर जप्त

पहाडीखेरा में अवैध रूप से भैंस वंशीय पशुओं को ले जा रहा कंटेनर जप्त

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। एक मिनी कंटेनर में काफी संख्या में भैंस वंशीय पशुओ का परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर पहाडीखेरा चौकी पुलिस द्वारा नागौद-कालिंजर मार्ग स्थित पहाडीखेरा तिराहा में कंटेनर को रोककर जांच कार्यवाही की गई। कंटेनर मेें रस्सियों में क्रूरता के साथ १८ नग भैंसे एवं १९ नग पडा कुल ३७ नग भैस वंशीय पशुओं का बिना किसी दस्तावेज से अवैध रूप से परिवहन किया जाने पर पुलिस द्वारा चालक सहित तीन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस ने कंटेनर तथा सभी भैंस वंशीय ३७ पशुओं की जप्ती की कार्यवाही करते हुए पाये गए सभी ३७ भैंस वंशीय पशुओ को गौ-सदन लुहरहाई की सुपुर्दगी में रखा गया है। पहाडीखेरा चौकी प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक २० सितम्बर की रात्रि को लगभग १२ बजे मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर क्रमांक सीजी-०४-पीसी-७७९० नागौद-कालिंजर मार्ग से आ रहा है।

जो कि सिंहपुर से चला है तथा काफी संख्या में भैंस वंशीय पशुओं भैंसे एवं पडे उस मिनी कंटेनर में भरे हुए है जिनको लेकर कालिंजर की ओर जा रहा है। मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के संबध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किए गए तथा चौकी स्टॉफ सहित नागौद-कालिंजर मार्ग पहाडीखेरा तिराहा में चेकिंग लगाई गई। रात्रि में लगभग ०१ बजे मुखबिर की सूचना अनुसार कंटेनर जिससे भैंस वंशीय पशुओं को ले जाया जा रहा था जिसे रोका गया तो उसमें चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। जिनसे पँूछताछ की गई तथा कंटेनर जिसमें भैंसो को ले जाया जा रहा था उसकी जांच की गई तो पाया गया कि कंटेनर को दो भागो में नीचे तथा ऊपर विभाजित कर उसमें ठूंस-ठूंसकर रस्सी से बांधकर भैसों एवं पडों को रखा गया था जो उनके लिए काफी कष्टदायक था।

वाहन चालक तथा उसमें मौजूद अन्य सदस्यों से भैंस वंशीय पशुओं को ले जाने संबधी दस्तावेजों को मांगा गया जो कि उनके पास नहीं पाये गए जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों चालक शाहिद अली पिता शाबिर अली उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम भटिया थाना सलेहा, इमरान मोहम्मद पिता खालिद मोहम्मद उम्र २६ वर्ष निवासी भटिया थाना सलेहा एवं आयुष कोल पिता सुरेश कोल उम्र २० वर्ष निवासी कटनी को हिरासत में लिया गया तथा कंटेनर के अंदर रखे गए सभी ३७ भैंस वंशीय पशुओं को जप्त करते हुए इन्हें लुहरहाई ग्राम स्थित गौ-सदन भेजकर गौ-सदन संचालक समूह को सुपुर्द किया गया साथ ही साथ कंटेनर को जप्त कर लिया गया है। पकडे गए तीनों आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार के उपरांत आज पकडे गए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने की कार्यवाही की गई।

Created On :   22 Sept 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story