दो ट्रकों की भिडंत, कई घण्टों तक बाधित रहा नेशनल हाईवे-३९

दो ट्रकों की भिडंत, कई घण्टों तक बाधित रहा नेशनल हाईवे-३९

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-छतरपुर नेशनल हाईवे क्रमांक ३९ में भैरव टेक घाटी में दिनांक ८-९ जुलाई दरिम्यानी रात्रि दो ट्रकों की आमने-सामने की सीधी भिडंत हो गई। जिससे मार्ग में दोनों तरफ करीब आठ किमी लंबा जाम लग गया। जाम लगने की वजह से यात्री बसों में फंसे मुसाफिर खाने-पीने सहित अन्य चीजों के लिए परेशान रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार मार्ग में पडने वाली मडला घाटी भैरव टेक के पास एक ट्रक छतरपुर की ओर से आ रहा था और दूसरा ट्रक पन्ना की तरफ से जा रहा था, दोनों ट्रक माल से लोड थे। अचानक दोनों ट्रक सीधे आपस में भिड गए जिससे दोनों ट्रक बीच सडक में फंस गए और आने-जाने वाले छोटे-बडे वाहन भी जाम में फंस गए।

देखते ही देखते दोनों ओर करीब आठ किमी लंबा जाम लग गया। जिसमें इंदौर, भोपाल सहित काफी दूरी से आने वाली यात्री बसें भी फंस गई और यात्री जिन्हें दूसरी बसों में यात्रा करनी थी वह काफी परेशान देखे गए। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मडला थाना पुलिस और कोतवाली पन्ना से पुलिस बल पहुंचा परंतु जाम को शीघ्रता से खुलवाने में नाकाम रहा। काफी कडी मशक्कत के बाद ट्रकों को हटवाया गया तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका। बताया जाता है कि यह जाम रात्रि ०२ बजे से लगा और रविवार की दोपहर १२ बजे जाकर खुला।

Created On :   10 July 2023 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story