रैपुरा में महाविद्यालय की कराई जाये स्थापना: नीरज लोधी

रैपुरा में महाविद्यालय की कराई जाये स्थापना: नीरज लोधी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के तहसील रैपुरा में आजादी के ७५ वर्षों बाद भी उच्च शिक्षा से वंचित है। यहां आसपास क्षेत्र के पचास ग्रामों के छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा से दूर हैं। यहां हालात हैं कि यहां के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयीन शिक्षा के लिए या तो शाहनगर अथवा कटनी जाना होता है। ऐसे में ज्यादातर निर्धंन छात्र-छात्रायें कक्षा १२वीं के बाद उच्च शिक्षा ले ही नहीं पाते हैं। इस समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए युवक कांग्रेस के जिला महासचिव नीरज लोधी ने बताया कि यहां के रहवासी रैपुरा में कई वर्षों से महाविद्यालय की मांग कर रहे हैं।

बावजूद इसके इस मांग पर न तो विधायक और न ही सांसद द्वारा कोई संज्ञान लिया गया। उन्होंने कहा कि भोज मुक्त विश्वविद्यालय का रैपुरा में जो सेंटर बनाया गया था वह भी पवई चला गया। उन्होंने जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि यहां महाविद्यालय की स्थापना की जाये जिससे छात्र-छात्रायें अपनी उच्च शिक्षा बीच में न छोंडे और महाविद्यालय की पढाई आसानी से ले सकें।

Created On :   11 Aug 2023 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story