- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कक्षा पांचवी के बच्चों को नहीं आता...
पन्ना: कक्षा पांचवी के बच्चों को नहीं आता दो का पहाडा, टिकरिया के शासकीय विद्यालय का मामला
- कक्षा पांचवी के बच्चों को नहीं आता दो का पहाडा
- टिकरिया के शासकीय विद्यालय का मामला
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। पवई विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पडवार के ग्राम टिकरिया में शनिवार को जिले के मुखिया कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ एक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें टिकरिया के लोगों ने अपने बच्चों के पढाई के स्तर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि गांव के विद्यालय में बच्चों की शिक्षा का स्तर काफी न्यून है यहां निरीक्षण पर कभी कोई अधिकारी नहीं आता है जिससे शिक्षक मनमर्जी पर उतारू हैं और वह अपना अध्यापन कार्य ईमानदारी के साथ नहीं करवा रहे हैं। हालात यह हैं कि यहां पढने वाले पांचवी के बच्चों से दो का पहाडा भी नहीं आता है।
साल में शैक्षणिक सत्र के दौरान कई बार यहां पदस्थ दोनों शिक्षक नहीं आते और स्कूल में अघोषित अवकाश होता है। यहां अध्यनरत आदिवासी छात्रों मंगल, देवेंद्र, हेमा, मैंदा और हल्लाई से दूसरी का पहाड़ा सुनाने को कहा तो कोई भी छात्र दो का पहाड़ा नहीं सुना सका। यहां तक कि आदिवासी छात्रावास सिंगवारा में रहकर पढ़ाई कर रहे आठवीं के छात्र सुरेश तक से दूसरी का पहाड़ा नहीं बना। अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब शिक्षकों से स्कूल में लापरवाही करने पर सवाल किया जाता है तो वह पुलिस में झूठे प्रकरण में फंसवाने की धमकी देते हैं। फंसा देने की धमकी देने लगते हैं। लोगों ने कलेक्टर से विद्यालय के शैक्षणिक स्तर में सुधार करवाये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े -डेंगू प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
Created On :   4 July 2024 8:42 AM GMT