विद्युत कटौती: विद्युत की आंखमिचौली से नगर व क्षेत्रवासी परेशान

विद्युत की आंखमिचौली से नगर व क्षेत्रवासी परेशान
  • विद्युत कटौती से नगर एवं क्षेत्र के लोग खासे परेशान
  • कई घण्टों विद्युत कटौती की जा रही

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। नगर में वर्तमान समय में विद्युत की अघोषित विद्युत कटौती से नगर एवं क्षेत्र के लोग खासे परेशान दिख रहे हैं। बरसात के इस मौसम में मच्छरों की भरमार है। विद्युत की कटौती से आमजन व व्यापारी वर्ग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सबसे बडी समस्या यह है कि सुबह ७ से ८ बजे के बीच में विद्युत नहीं रहती है। चूंकि नलों से पानी की सप्लाई अवरूद्ध होती है ऐसे में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। सुबह, दोपहर या रात्रि में नगर अजयगढ में कई घण्टों विद्युत कटौती की जा रही है। जिसका कोई समय नहीं है तथा बोल्टेज भी कम रहता है बरसात के मौसम में मच्छरों ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। विगत एक दो माह से विद्युत की कटोैती ज्यादा हो रही है साथ ही वोल्टेज की कमी महसूस हो रही है। विद्युत विभाग पन्ना के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री अजयगढ को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े -कलेक्टर के निर्देश पर विक्रेता एवं शाखा प्रबंधक को खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर नोटिस जारी

Created On :   12 Aug 2024 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story