- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया पशु...
ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया पशु चोर, आरोपी द्वारा चोरी किए गए ९ भैंस वंशीय पशुओं की हुई बरामदगी
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बृजपुर थाना पुलिस द्वारा पशु की चोरियों की घटना में सक्रिय एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी तीन दिन पूर्व बृजपुर निवासी राकेश कुमार जैन एवं उनके छोटे भाई राकेश जैन के कुल ०९ नग छोटी-बडी भैंसो को पनारी के जंगल में रखे हुए था। जिसकी जानकारी पर पुलिस ने आरोपी द्वारा चोरी किए गए ०९ नग भैंस वंशीय पशुओ की बरामदगी की गई है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बड़े उर्फ राकेश मिश्रा पिता सल्लू मिश्रा उम्र 50 वर्ष निवासी रमखिरिया आदतन पशु चोर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश कुमार जैन द्वारा बृजपुर थाने में सूचना दर्ज कराई गई थी कि दिनांक ०७ अगस्त २०२३ को बरेदी भगवतदीन भैंसो को चराने के लिए जंगल के चमेलीहार ले गया था। शाम को वापिस लौटे बरेदी द्वारा बताया कि वह भैंसे छोडक़र खाना खाने लगा लगा था वहीं पर रमखिरिया का राकेश उर्फ बडे मिश्रा घूम रहा था खाना खाकर देखा तो भैंसे नही मिली।
राकेश मिश्रा भी वहां से गायब हो चुका था भैंसे नही मिल रही है फरियादी राजेश जैन ने चोरी किए गए सभी ०९ नग भैंस वंशीय छोटी-बडी भैंस की हुलिया कद काठी और अनुमानित कीमत की जानकारी देते हुए बताया कि उसके कुल ०२ लाख ४० हजार रूपए के मूल्य के ०९ नग भैंस वंशीयो की चोरी हो गई है उसे संदेह है कि राकेश मिश्रा ने उसकी भैंसे चुरा ली है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया। पुलिस की चल रही विवेचना के दौरान गहरा पनारी के स्थानीय ग्रामीणो को इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी राकेश मिश्रा पनारी के जंगलो में चोरी की गई भैंसो को छिपाकर रखे हुए है जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा आरोपी को पकडा गया तथा पुलिस को सूचना देकर सौपा गया। बृजपुर थाना पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ते हुए उसके द्वारा रखी गई चोरी की भैंसो को बरामद किया गया पुलिस की विवेचना जारी है।
Created On :   11 Aug 2023 12:39 PM IST