पन्ना: अजयगढ की ग्राम पंचायत देवरा भापतपुर स्थित ढाबे में गोली चली

अजयगढ की ग्राम पंचायत देवरा भापतपुर स्थित ढाबे में गोली चली
  • अजयगढ की ग्राम पंचायत देवरा भापतपुर स्थित ढाबे में गोली चली
  • गोली लगने से २५ वर्षीय युवक घायल, जिला चिकित्सालय से किया रेफर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरा भापतपुर स्थित एक ढाबे में आज सुबह लगभग ०९:१५ बजे गोली चलने से एक २५ वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक लोकेश द्विवेदी पिता मनीराम द्विवेदी को प्राथमिक उपचार के लिए अजयगढ ले जाया गया जहां से घायल को पहले जिला चिकित्सालय फिर जिला चिकित्सालय से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। घायल को बंदूक की गोली बांये पैर में लगना बताया जा रहा है। गोली काण्ड की घटना के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फेैल गई है और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गोली लगने से घायल युवक लोकेश द्विवेदी द्वारा घटना को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि ग्राम देवरा भापतपुर के ही हेतराम यादव द्वारा चुनावी रंजिश के चलते उसके सीने में निशाना लगाकर गोली चलाई जा रही थी जिससे उसने बचने का प्रयास किया। उसी दौरान आरोपी द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी।

यह भी पढ़े -पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के मामले में आरोपी को छ: माह का सश्रम कारावास

फरियादी द्वारा घटना को लेकर बताया गया है कि आज सुबह वह अजयगढ के लिए घर से निकला था और रैकवार ढाबे में वह नाश्ता करने लगा तभी अचानक गांव के ही हेतराम यादव ने उस पर बंदूक तान दी तब उसने बचने के प्रयास किया तो गोली चली दी। गोली सीने में निशाना साधकर चलाई गई थी लेकिन वह पैर में लगी। बताया जा रहा है कि जिस बंदूक से गोली लगी वह लाईसेंसी बंदूक है। ढाबे में गोली चलने और उससे २५ वर्षीय युवक लोकेश द्विवेदी के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई जिससे पूरे गांव में सनसनी फेैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहँुची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ भिजवाया गया जहां से उसे पन्ना जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया। घटना को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०७ के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है अजयगढ थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक बी.एल.पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से संबंधित जानकारी दी गई तथा आरोपी को पकडे जाने को लेकर टीम बनाई गई जो कि आरोपी की तलाश कर रही है। घटना के बाद नायब तहसीलदार द्वारा घायल के कथन लिए गए है मामले की जांच कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े -अवैध कट्टा-कारतूस के साथ पकडे गए आरोपी को दो वर्ष का सश्रम कारावास

Created On :   25 Feb 2024 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story