- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन...
पन्ना: अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, रात में खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर जानलेवा हमले में हुई थी एक की मौत
- अंधे हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
- रात में खेत की रखवाली कर रहे तीन किसानों पर जानलेवा हमले में हुई थी एक की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिनांक ३-४ मई की रात्रि को थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम रंजोरपुरवा स्थित कोढनपुरवा के छुल्लन हार में प्यास की फसल की रात में रखवाली के लिए मौजूद तीन किसानों खेत मालिक और उसके दो सांझेदारों पर अज्ञात लोगों द्वारा लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई थी। प्राणघातक हमले की इस घटना में किसान शिवनारायण कुशवाहा निवासी रानीपुरा की मृत्यु अगले दिन ४ मई को जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के दौरान हो गई थी जबकि हमले में घायल खेत मालिक अयोध्या प्रसाद द्विवेदी निवासी रंजोरपुरवा तथा एक अन्य सांझेदार छोटेलाल कुशवाहा निवासी गढीपडरिया के गंभीर रूप से घायल होने पर उनका इलाज हुआ।
हत्या एवं हत्या के प्रयास से संबधित इस सनसनीखेज घटना पर पुलिस द्वारा सर्वप्रथम आईपीसी की धारा ३२३, ३२४, ३४ के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी और किसान शिवनारायण कुशवाहा की मृत्यु हो जाने पर आईपीसी की धारा ३०७ एवं ३०२ का प्रकरण में इजाफा करते हुए अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर वारदात का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही शुरू की गई। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक अनूप यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा पुलिस टीम गठित की गई। सायबर सेल को भी जांच में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया। मिली सूचना एवं जानकारियों पर पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों को चिन्हित करते हुए हिरासत में लेने में सफलता प्राप्त की गई एवं आरोपियों से कडाई के साथ पूंछतांछ से वारदात का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़े -खलिहान में रखकर अवैध शराब बेंच रहे थे पिता-पुत्र, पुलिस ने की कार्यवाही, तीन सौ क्वार्टर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब जप्त
आरोपियों की खेत से दिन में भैंसे निकालने पर हुए विवाद के चलते की वारदात
पुलिस द्वारा हत्या एवं हत्या के प्रयास से संबधित अंधे मामले को सुलझाने के लिए तीन संदिग्धों करन सिंह यादव पिता रनधीर सिंह यादव उम्र ३४ वर्ष, धर्मेन्द्र सिंह यादव पिता महराज सिंह यादव उम्र २९ वर्ष, बृजेन्द्र सिंह यादव उर्फ मंजा यादव पिता थान सिंह यादव उम्र २० वर्ष सभी निवासी सवाईगंज पुरवा को हिरासत में लेकर पंूछतांछ की तो वारदात से संबधित पूरा मामला खुल गया। पकडे गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घटना से १५ से २० दिन पहले वह अपनी भैंसों को चराने के लिए छुलहन हार कोढनपुरवा गए थे। जहां पर हमारी भैंसे अयोध्या द्विवेदी के खेत में घुस गई थी। इसी बात पर अयोध्या द्विवेदी व उसके साथियों रामसजीवन कुशवाहा व छोटेलाल कुशवाहा द्वारा हमारी भैंसों को खेत से बाहर खदेडे जाने पर विवाद हुआ था।
जिस पर हम तीनों द्वारा उन्हें सबक सिखाने के लिए योजना बनाई गई। हमें यह पता था कि यह लोग रात में अपने खेत में सोते हैं। भैसों को भगाने की बुराई पर से हम लोग घटना दिनांक को सभी एक राय होकर योजनानुसार अपनी भैसों को लेकर अयोध्या प्रसाद द्विवेदी के खेत में चराने लगे तभी शिवनारायण कुशवाहा ने हमारी भैसों को खेत से खदेड़ दिया तो हम लोगों ने शिवनारायण कुशवाहा को जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी एवं लाठी-डण्डों से मारपीट किये इसके बाद खेत में सो रहे अयोध्या प्रसाद द्विवेदी और छोटेलाल कुशवाहा के साथ भी मारपीट की। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के बताये अनुसार मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, लाठी-डन्डा एवं आरोपियों के रक्त रंजित कपड़ों को जप्त किया गया। मामले में आरोपी भान सिंह यादव फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है जिसकी विवेचना जारी है।
यह भी पढ़े -कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास, तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण
कार्यवाही मेें यह रहे शामिल
इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण मावई, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, राकेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, बृजेश छारी, आरक्षक संजय सिंह बघेल, दिलीप शर्मा, जीतेन्द्र अचाले, अमर सिंह परिहार महिला आरक्षक विद्या सिंह एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़े -तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम हडा में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
Created On :   12 May 2024 12:48 PM IST