- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अटल भू-जल योजना अंतर्गत 15 अगस्त तक...
अटल भू-जल योजना अंतर्गत 15 अगस्त तक संचालित होगा जागरूकता कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अटल भू-जल योजना के तहत 15 जुलाई से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अटल भू-जल योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक को जागरूकता माह में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ बैठक कर अटल भू.जल योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही छात्र-छात्राओं की सहभागिता से पानी बचाने के संदेश के साथ रैली का आयोजन, वृ़क्षारोपण, घर-घर संपर्क कर योजना के प्रचार-प्रसार और ब्रोशर वितरण, जल संरक्षण व संवर्धन के लिए चित्रकला प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा किट के माध्यम से पानी की जांच का प्रदर्शन, ग्राम पंचायतों को अटल भू-जल योजना में उपलब्ध कराए गए वॉटर लेवल इंडीकेटर से जमीन के अंदर के पानी का लेवल लेने का तरीका, पीजोमीटर का प्रदर्शन, वर्षामापी यंत्र के माध्यम से वर्षा की गणना व रिकार्ड संधारण तथा वॉटर फ्लोमीटर का प्रदर्शन व इसके लाभ के बारे में अवगत कराया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम का ग्राम पंचायत, विकासखण्ड और जिला स्तर पर समापन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक कार्यवाही के लिए जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक सहित जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसीए जनपद पंचायत सीईओ, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक, जनअभियान के क्लस्टर मोबिलाइजर और ग्राम पंचायत में कार्यरत सामुदायिक कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   17 July 2023 3:14 PM IST