- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम हडा...
पन्ना: तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम हडा में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
- तेंदुपत्ता संग्रहण हेतु ग्राम हडा में किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन
- मई माह में अगले सप्ताह से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू होने वाला
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। मई माह में अगले सप्ताह से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू होने वाला है। इस संबंध में वन विभाग द्वारा पवई वन परिक्षेत्र में व्यापक स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को ग्राम हड़ा में शिविर आयोजित किया गया जिसमें अच्छे गुणवत्तापूर्ण और ज्यादा से ज्यादा पत्ता तोडऩे के संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई। साथ ही कहा गया कि कटा, फटा, छेद वाला, कच्चा, छोटा पत्ता न लायें। क्योंकि अच्छा पत्ता लाने से आने वाले वर्षों में तेंदूपत्ता समिति में अच्छे रेट भी मिलते हैं और बड़ी राशि बोनस के रूप में सरकार तेंदुपत्ता संग्राहकों को देती है। इसके अलावा तेंदूपत्ता से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ भी शासन द्वारा संग्राहकों को दिया जाता है। पवई वन परिक्षेत्र में तीन तेंदूपत्ता समितियों अंर्तगत ३५ फड़ों में कुल ३२०० मानक बोरे का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में पोषक अधिकारी, प्रबंधक, फड़ अभिरक्षक और फड़ मुंशी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास, तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण
Created On :   12 May 2024 10:11 AM IST