पन्ना: अजयगढ मेले से जा रही आटो कार की ठोकर से पलटकर हुई दुघर्टनाग्रस्त

अजयगढ मेले से जा रही आटो कार की ठोकर से पलटकर हुई दुघर्टनाग्रस्त
  • अजयगढ मेले से जा रही आटो कार की ठोकर से पलटकर हुई दुघर्टनाग्रस्त
  • आटो में सवार आधा दर्जन घायल, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ में आयोजित मकर संक्राति के मेले से वापिस बीरा गांव जा रही आटो को सामने से आ रही कार की ठोकर से आटो पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आटो के पलट जाने से सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना अजयगढ के शांतिनगर स्थित प्रवेश द्वार के समीप १५ जनवरी को लगभग ०७:३० बजे शाम को घटित होने की जानकारी सामने आई है। मृतक युवक देवीदीन रैकवार ग्राम बीरा का रहना वाला था दुर्घटना में आटो में सवार राजाराम रैकवार पिता छोटेलाल रैकवार उम्र ३० वर्ष निवासी अमवां थाना बिसण्डा जिला बांदा सहित उसकी पत्नी राजकुमारी,सहरज ममता रैकवार मृतक देवीदीन रैकवार की पुत्री भोली रैकवार तथा बीरा गांव के ही विजय कुशवाहा एवं शंकर रैकवार को चोटे आई है।

यह भी पढ़े -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सुनवारी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

घटना के संबंध में राजराम रैकवार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल बीरा गांव आया था दिनांक १५ जनवरी को वह अपनी पत्नी राजकुमारी मृतक साले देवीदीन रैकवार,सहरज ममता रैकवार,साले की लडकी भोली रेैकवार तथा बीरा गांव के विजय कुशवाहा एवं शंकर रैकवार के साथ अजयगढ से मेला घूमकर आटो क्रमांक यूपी-९०-एटी-८३२८ से वापिस बीरा गांव जा रहे थे जैसे ही करतल रोड नगर परिषद स्वागत द्वार शांतिनगर पहँुचे तभी सामने से आ रही स्लेटी रंग की कार क्रमांक डीएल-५-सीएफ-२९२४ के चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए आटो को ठोकर मार दी जिससे आटो पलट गई कार में सवार हम सभी लोगो को चोटे आई है। १०८ वाहन से हम लोगो को अजयगढ अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान साले देवीदीन रैकवार को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटित हुई दुर्घटना पर अजयगढ थाने में पुलिस द्वारा आरोपी कार चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७, ३०४ए के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -यूपीएससी उत्तीर्ण कर आकांक्षा का जियोलॉजिस्ट के पद पर हुआ चयन

Created On :   17 Jan 2024 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story