- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया...
पन्ना: कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास, तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण
- कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास
- तहसीलदार बोले अतिक्रमणकारी बख्शे नहीं जायेंगे होगी सख्त कार्यवाही
- तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के साथ लिया मौके का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक ०४ स्थित कब्रिस्तान के नाम दर्ज भूमि में कब्जा करने का प्रयास भूमाफिया द्वारा किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे राजस्व प्रशासन भूमाफियाओं के इशारे पर उनके लिए काम करता हैं तभी तो पन्ना नगर में भूमाफिया अब कब्रिस्तान की भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं और उन्हें रोक पाने में जिले का राजस्व प्रशासन नाकाम है। शिकायत के बाद भी खुलेआम भूमाफिया द्वारा धडल्ले से कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग के लिए रास्ता निर्माण कराया जा रहा है। मामला पन्ना नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक ४ का है जहां पर आरजी क्रमांक-२९४२ जो मध्य प्रदेश शासन कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है। उसमें भूमाफिया रामाधार अग्रवाल और अशोक जैन द्वारा कब्रिस्तान की खखरी तोडकर प्लाटिंग के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर वार्ड क्रमांक ४ की पार्षद श्रीमती पार्वती जाटव ने आपत्ति जताई है। पार्षद ने पहले भी इसकी शिकायत एसडीएम के यहां की थी।
यह भी पढ़े -खिलाडियों का राजपरिवार की राजकुमारी ने किया सम्मान, एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीतकर बढाया देश का मान
सडक निर्माण कार्य का मामला तहसीलदार न्यायालय में भी चला किन्तु आरआई, पटवारी द्वारा गलत प्रतिवेदन देकर उक्त मामले को भूमाफियाओं के पक्ष में कर दिया गया। पार्षद श्रीमती पार्वती जाटव और पूर्व पार्षद फिरोज खान ने एसडीएम के यहां अपील करते हुए बताया कि मिश्र तलैया के पास स्थित कब्रिस्तान मुस्लिम समुदाय के लिए सुरक्षित है। कब्रिस्तान की जमीन पर प्लाटिंग के लिए रास्ता निर्माण संबंधी मामला रामाधार अग्रवाल एवं अशोक जैन के खिलाफ एडीएम न्यायालय में लंबित है। बावजूद इसके पुन: भूमाफियाओं द्वारा खखरी तोडकर रास्ता निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर शनिवार को मौके पर वार्ड क्रमांक ४ के पार्षद प्रतिनिधि जीतेंद्र जाटव सहित वार्डवासियों ने कब्रिस्तान की जमीन पर अशोक जैन से रास्ता निर्माण कार्य रोकने का विरोध जताया तो श्री जैन द्वारा कहा गया कि हम यहीं से रास्ता बनाएंगे। ऐसे में प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न होने के कारण मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल ऐसे संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेकर उचित एवं लोकहित में कार्रवाई करें। मौके पर उपस्थित वार्डवासियों द्वारा भी प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े -हिस्सा-बांट के विवाद पर मझले भाई ने छोटे भाई के साथ की मारपीट
जब इस मामले की जानकारी जिले के संवेदनशील कलेक्टर सुरेश कुमार को दूरभाष के जरिये दी गई तो आज शनिवार दोपहर तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने राजस्व अमले के साथ पहुंचकर मौके की स्थिति को देखा और कहा कि कब्रिस्तान की भूमि पर रास्ता निर्माण कराना गलत है। वार्ड पार्षद व नगर पालिका से बात करके पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान की भूमि को सुरक्षित किया जाएगा। जमीन में तार फेंसिंग कराकर वाकायदा उसमें गेट लगवाया जाएगा। तहसीलदार ने सख्त लहजे में कहा कि शासकीय जमीनों में कब्जा करने वाले बिल्कुल भी बख्शे नहीं जायेंगे। अतिक्रमणकारियों व भूमाफियाओं पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेंगी।
यह भी पढ़े -साप्ताहिक सब्जी मंडी में बनी लगभग तीन दर्जन पर चला बुल्डोजर
कब्रिस्तान का बोर्ड भी हटा दिया भूमाफियाओं ने
भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह समाज द्वारा लगाए गए कब्रिस्तान के बोर्ड को भी उखाड कर ले गए। बोर्ड में लिखा था कि यह जमीन कब्रिस्तान की है अब न वहां बोर्ड लगा है और न ही पत्थर की खखरी बची है।
इनका कहना है
मैंने स्वयं मौके पर जाकर कब्रिस्तान का जायजा लिया है। जो भी बोर्ड व खखरी तोडकर कब्रिस्तान की भूमि पर रास्ता बना रहे हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जावेगी और भूमि को सुरक्षित किया जाएगा।
अखिलेश प्रजापति, तहसीलदार पन्ना
आपके द्वारा जानकारी मिली है कि कब्रिस्तान की भूमि पर कोई कब्जा कर रहा है तो मैं जाकर मौके पर दिखवाता हूं।
संजय नागवंशी, एसडीएम पन्ना
कोई अगर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर रहा है तो यह गलत है मैं राजस्व की टीम को भेजता हूं। समाज के लोगों को कब्रिस्तान को सुरक्षित करने बाउंड्रीवॉल कराना चाहिए।
सुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
Created On :   12 May 2024 10:08 AM IST