पन्ना: नामांकन के समय उम्मीदवार को देना होगा नये बैंक खाते का विवरण

नामांकन के समय उम्मीदवार को देना होगा नये बैंक खाते का विवरण
  • नामांकन के समय उम्मीदवार को देना होगा नये बैंक खाते का विवरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों को नया बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य होगा। नये बैंक खाते से ही लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार निर्वाचन व्यय कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम 95 लाख रुपए की व्यय सीमा निर्धारित की गई है। मौजूदा या पूर्व के बैंक खातों के जरिए निर्वाचन व्यय की अनुमति नहीं दी जाएगी। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पूर्व यह नया खाता खोलना आवश्यक है। इस खाते से पूर्व में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं होना चाहिए। प्रत्याशियों को रोजाना के खर्च निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज करना अनिवार्य है। सभी खर्च नये बैंक खाते से किए जाएंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी द्वारा नये बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना होगा। यह बैंक खाता प्रदेश में किसी भी स्थान एवं किसी भी बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है।

यह भी पढ़े -अजयगढ शराब दुकान के साथ निष्पादित हुआ जिले का सम्पूर्ण आबकारी ठेका

Created On :   29 March 2024 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story