- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में...
पन्ना: पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
- पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह
- समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे शामिल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। शाम 6 बजे मुख्य अतिथि सुरेश कुमार कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे। जिनका स्वागत स्काउट कलर पार्टी द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का हरित स्वागत किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना में नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के साथ नीलाम्बर मिश्र अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, संघ प्रिय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अंजना सुचिता क्षेत्रीय निदेशक पन्ना टाइगर रिजर्व, डीएफओ उत्तर वनमण्डल पन्ना गर्वित गंगवार, डीएफओ दक्षिण वनमण्डजल पन्ना पुनीत सोनकर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल रहे। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने विद्यालय के उदेश्यों एवं उपलब्धियों की चर्चा तथा विद्यालय के परीक्षा परिणाम तथा खेल, योग एवं विद्यालय में आयोजित किए जाने वाली अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियों के विषय में बताया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मान पत्र दिया गया जिसमें सीबीएसई परीक्षा सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं में 99 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में दिव्यांशी पटेल, तुषारिका जगवानी तथा 97 प्रतिशत शौर्या मिश्रा रहीं। कक्षा 12वीं में हर्षिता खरे, शिखी परमार, स्नेहा अग्रवाल को दिया गया।
यह भी पढ़े -सड़क किनारे खडे़ ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल
सत्र 2022-23 में निशी गोस्वामी, अनुराग पटेरिया, कृष्णा शर्मा तथा 12वी में रेहान खान, मान्या अहिरवार तथा रिया चंद्रपुरिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन किया उनमें स्वाति गुप्ता भारतीय सांख्यकी सेवा, सुप्रिया बागरी नायब तहसीलदार लवकुश नगर, गौरव त्रिपाठी आईआईटी धनबाद तथा यश प्रताप बागरी विकास अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम को सम्मान पत्र दिया गया। शिक्षकों को उनकी विशेष उपलब्धि पर जिनमें जितेन्द्र प्रताप सिंह, मृगेन्द्र सिंह, पवन पाठक, प्रदीप पाण्डेय, राकेश दीक्षित को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अपनी भूमिका को साकार करते हैं।
यह भी पढ़े -जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने की बडी कार्यवाही, प्रभारी शाखा प्रबंधक एवं लिपिक सहित तीन समिति प्रबंधक निलंबित
विद्यार्थियों को अपने ओजस्वी वक्तव्य से भविष्य में सफल और अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा गोवा नृत्य प्रस्तुत किया गया। बैंकिंग धोखेबाजी से बचने के उपाय बताता हुआ अंग्रेजी नाटक प्रस्तुत किया गया। टाइगर को सुरक्षित रखने की सीख देती हुई नृत्य नाटिका एवं शरद जोशी का व्यंग्य नाटक एक था गधा की बेहतरीन प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। वाद्य यन्त्रों की आकर्षक जुगलबंदी तथा लिलीपुट नृत्य पर दर्शकों ने खूब तालियाँ बजायी कव्वाली तथा असम के बिहू लोकनृत्य को खूब सराहना मिली। बुन्देलखंडी नृत्य ने लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। कार्यक्रम उपरांत विद्याचरण चौरसिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े -सड़क पर खडे वाहनों और अतिक्रमणकारियों के पुलिस ने काटे चालान
Created On :   5 May 2024 9:38 AM GMT