- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिले की ४२८ उचित मूल्य की दुकानों...
पन्ना: जिले की ४२८ उचित मूल्य की दुकानों में अन्नोत्सव आज से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशानुसार जिले की ४२८ उचित मूल्य की दुकानों में अन्नोत्सव कार्यक्रम १८ सितम्बर से प्रारंभ होगा। तीन दिवसीय अन्नोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उचित मूल्यों की दुकानों में उपभोक्ताओ को राशन का वितरण नियुक्ति नोड्ल अधिकारियों के पर्यवेक्षण में किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना द्वारा इस संबध में बताया गया कि १८ सितम्बर से २० सितम्बर तक अन्नोत्सव कार्यक्रम को लेकर जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार कार्यवाही की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि माह अगस्त २०२३ के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न प्राप्त करने की अंतिम तिथि २० सितम्बर २०२३ नियत है। माह अगस्त के उपभोक्ता जिन्होनें अभी तक खाद्यान्न प्राप्त नहीं किया है वह अन्न उत्सव दिवसों में उपस्थित होकर उचित मूल्य की दुकान से अपना खाद्यान्न अनिर्वाय रूप से प्राप्त करें एवं सितम्बर माह का एक साथ खाद्यान्न प्राप्त करें। इसी तरह माह सितम्बर २०२३ के समस्त पात्र उपभोक्ताओं से अपेक्षा है कि वह भी अन्नोत्सव में उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित होकर खाद्यान्न प्राप्त करें। सहकारिता विभाग के सभी निरीक्षकों, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों में अन्नोत्सव दिवस में भ्रमण कर खाद्यान्न सामग्री के वितरण की जांच एवं निगरानी रखेंगे।
Created On :   18 Sept 2023 4:51 PM IST